trendingNow12749968
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

तेल और गैस सप्‍लाई को लेकर पैन‍िक न हो, इंडियन ऑयल की अपील, कहा-हमारे पास पर्याप्‍त स्टॉक

Petrol-Diesel Stock: इंड‍ियन ऑयल की तरफ से कहा गया क‍ि तेल का पर्याप्त स्टॉक है और सप्‍लाई में क‍िसी तरह की बाधा नहीं है. भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन स‍िंदूर के तहत पाक‍िस्‍तान में आतंक‍ियों के ठ‍िकानों को नष्‍ट क‍िया गया है. 

तेल और गैस सप्‍लाई को लेकर पैन‍िक न हो, इंडियन ऑयल की अपील, कहा-हमारे पास पर्याप्‍त स्टॉक
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 09, 2025, 01:11 PM IST
Share

Indian Oil Message: पाक‍िस्‍तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लोगों को राहत भरी खबर दी है. आईओसीएल (IOCL) की तरफ से शुक्रवार को लोगों से अपील की गई क‍ि तेल और एलपीजी की खरीदारी घबराहट में नहीं करें. इंड‍ियन ऑयल की तरफ से कहा गया क‍ि तेल का पर्याप्त स्टॉक है और सप्‍लाई में क‍िसी तरह की बाधा नहीं है. दरअसल, भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन स‍िंदूर के तहत पाक‍िस्‍तान में आतंक‍ियों के ठ‍िकानों को नष्‍ट क‍िया गया है. इसके बाद कुछ वायरल मैसेज में कहा जा रहा था क‍ि कार की टंकी फुल करा लें और घर में राशन भर लें.

सभी आउटलेट्स पर तेल और LPG आसानी से म‍िल रही

इस तरह के मैसेज के बाद पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. अब इंड‍ियन ऑयल ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'घबराहट में खरीदारी करने की जरूरत नहीं है. सभी आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से मुहैया है. शांत रहकर और गैर जरूरी भीड़ से बचकर हमारी मदद करें. इससे आपूर्ति बिना रुकावट चलेगी और सभी को तेल मिलता रहेगा.' कंपनी की तरफ से यह अपील बॉर्डर पर बढ़ते तनाव बीच सप्‍लाई बाधित होने की आशंका के बीच आई है.

किसी भी स्थिति में तेल की कमी नहीं होगी
लोगों में डर है क‍ि सैन्य कार्रवाई से ईंधन की कमी हो सकती है. लेकिन IOCL ने भरोसा दिलाया कि उनका सप्‍लाई स‍िस्‍टम पूरी तरह तैयार है और किसी भी स्थिति में कमी नहीं होगी. कंपनी ने तरफ से लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है. भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच तनाव उस समय बढ़ गया जब भारत ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक‍िस्‍तान में आतंकी ठ‍िकानों पर हमले क‍िये. इन हमलों में पाक‍िस्‍तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POJK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

पहलगाम हमले में गई थी 26 लोगों की जान
भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने शामिल थे. ये हमले दो हफ्ते पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थे, जिसमें एक नेपाली नागर‍िक समेत 26 लोगों की जान चली गई थी. 8 मई की रात को पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्‍च‍िमी भारत में सैन्‍य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की. इन ठिकानों में श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, चंडीगढ़, भटिंडा और भुज जैसे अहम स्थान शामिल थे. लेकिन भारतीय सेना ने इन खतरों को नाकाम कर दिया.

Read More
{}{}