trendingNow12654803
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

महाकुंभ के आखिरी हफ्ते के लिए रेलवे तैयार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास इंतजाम

महाकुंभ के लिए रेलवे ने खास तैयारियां की है. कुंभ के दौरान भीड़ की कई खबरें आई, हादसे भी हुए, लेकिन आखिरी हफ्ते में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है.

 महाकुंभ के आखिरी हफ्ते के लिए रेलवे तैयार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास इंतजाम
Bavita Jha |Updated: Feb 21, 2025, 09:21 AM IST
Share

Indian Railway for Maha Kumbh: महाकुंभ के लिए रेलवे ने खास तैयारियां की है. कुंभ के दौरान भीड़ की कई खबरें आई, हादसे भी हुए, लेकिन आखिरी हफ्ते में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे ने  कुंभ में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए खास तैयारी की है. 
महाकुंभ के अंतिम हफ्ते में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए खास तैयारियां की कई है. रेलवे स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए गए है.  रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अंतिम सप्ताह के दौरान तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या की संभावना के मद्देनजर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं.

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने विभिन्न स्टेशन पर ऐसे समय में ये ‘होल्डिंग एरिया’ (यात्रियों के ठहरने के लिए स्थान) बनाये हैं, जब नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ मच जाने से 18 लोगों की मौत हो गई थी. रेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर यात्रियों से सहयोग करने और सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. मंत्रालय ने बताया कि रेलवे ने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ स्थापित किए हैं. 

ये ‘होल्डिंग एरिया’ प्लेटफॉर्म के बाहर स्थापित किए गए हैं, जिससे यात्रियों को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिलेगी. मंत्रालय ने कहा,  यात्रियों को उनकी ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के समय पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन में सुधार करना और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना है. इसमें कहा गया कि उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद, आनंद विहार, नयी दिल्ली, अयोध्या धाम और बनारस में बड़े पैमाने पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने भी बनारस, सिवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर में ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं. भाषा

Read More
{}{}