trendingNow12691333
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

रेलवे की 'सबसे सस्ती ट्रेन', रफ्तार में राजधानी-वंदेभारत को देती है मात, AC कोच का किराया सिर्फ 68 पैसा/किमी

Indian Railway: इस एसी कोच वाले ट्रेन का किराया सबसे कम है. राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें की तरह की यह ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन है, लेकिन किराए के मामले में इन ट्रेनों से काफी सस्ती है. 

 रेलवे की 'सबसे सस्ती ट्रेन', रफ्तार में राजधानी-वंदेभारत को देती है मात, AC कोच का किराया सिर्फ 68 पैसा/किमी
Bavita Jha |Updated: Mar 25, 2025, 05:20 PM IST
Share

Indian Railway: भारतीय रेलवे के अंदर हजारों ट्रेनें चलती है. ट्रेन में सुविधाओं के हिसाब से किराया होता है.  स्लीपर और जनरल कोच के मुकाबले एसी कोच का किराया अधिक होता है. ऐसे में लोग अक्सर किराया देखते हुए स्लीपर कोच का टिकट लेकर सफर करते हैं, लेकिन एक ट्रेन ऐसी भी है, जिसे गरीबों की 'राजधानी एक्सप्रेस' कहा जाता है.  इस ट्रेन में एसी कोच का किराया इतना है कि कोई भी आसानी से एक आम इंसान सफर कर सकता है.  ये भी पढ़ें- ₹4555 करोड़ का बैंक बैलेंस, मां की सहेली से की शादी, 60 की उम्र में एक्ट्रेस से प्यार...भारत में IPL शुरू करने वाला ललित मोदी कैसे बना भगोड़ा?

 देश की सबसे 'सस्ती ट्रेन' 

इस एसी कोच वाले ट्रेन का किराया सबसे कम है. राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें की तरह की यह ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन है, लेकिन किराए के मामले में इन ट्रेनों से काफी सस्ती है. भारत की सबसे सस्ती ट्रेन का खिताब गरीब रथ के नाम है. इस एसी कोच वाली ट्रेन का किराया सिर्फ 68 पैसे प्रति किलोमीटर है. इस किराए में आप AC कोच में कही भी सफर कर सकते हैं. फुली एसी कोच वाले इस ट्रेन को गरीबों की राजधानी एक्सप्रेस बोला जाता है. 

कब हुई थी शुरुआत 

साल 2006 में सबसे पहले इस ट्रेन को बिहार के सहरसा से अमृतसर के लिए चलाया गया था. आज ये ट्रेन अलग-अलग शहरों के बीच 26 रूटों पर चलती है.  दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, पटना-कोलकाता जैसे अहम रास्तों पर चलती हैं. सालभर इस ट्रेन में भीड़ बनी रहती है. कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल होता है.

रफ्तार की रानी  

वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड वैसे तो 160 किमी प्रति घंटे ही है, लेकिन मौजूदा वक्त में  वंदेभारत ट्रेनों की औसत स्पीड 66 से 96 किमी प्रति घंटे तक है. जबकि गरीब रथ ट्रेन औसतन 70 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. चेन्नई से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीनके बीच चलने वाली गरीब रथ देश की सबसे लंबी दूरी वाली गरीब रथ एक्सप्रेस है, जिसका किराया  2075 किमी है. ये ट्रेन चेन्नई से दिल्ली की दूरी तो 28 घंटे 30 मिनट में पूरा करती है. इस ट्रेन का किराया 1500 रुपये है.

किराए में कम 

अगर किराए और समय की बात करें तो इसी रूट पर राजधानी एक्सप्रेस 28.25 घंटे का समय लेती है. जबकि राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया 4210 रुपये है.  यानी गरीब रथ से करीब तीन गुना किराया. अगर आप दिल्ली से चेन्नई की दूरी देखे तो करीब 2180 किलोमीटर है. अगर आप गरीब रथ से सफर करते हैं तो 1500 रुपये किराया लगता है. यानी इस हिसाब से आपको प्रति किलोमीटर का किराया करीब 68 पैसे पड़ता है.  यानी गरीब रथ में एसी कोच में सफर का किराया मात्र 68 पैसा प्रति किमीमीटर पड़ता है. आप इतने कम पैसे में दुनिया के किसी भी कोने में सफर की कल्पना नहीं कर सकते हैं. 

सुविधाएं कम  

किराया सुविधाओं के हिसाब से तय होता है. राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले गरीब रथ में सुविधाएं कम है. इस ट्रेन की शुरुआत ही इसलिए की गई थी, ताकि गरीब और निम्न आय वाले भी एसी सफर का आनंद ले सके. इसलिए इस  ट्रेन में न्यूनतम सुविधाओं के साथ सफर किया जाता है.   

Read More
{}{}