trendingNow12790684
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ट्रेन को मिली Z+ सिक्योरिटी! AK-47,बुलेट प्रूफ जैकेट...चप्पे-चप्पे पर कंमाडो का पहरा...वंदे भारत में एंट्री से पहले होगी हर यात्री की स्कैनिंग

Train To Kashmir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी है.  आज 7 जून से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए शुरू हो गई है. आज इस ट्रेन में टिकट बुकिंग कर कश्मीर की खूबसूरती का ट्रेन से दीदार कर सकते हैं.

ट्रेन को मिली Z+ सिक्योरिटी!  AK-47,बुलेट प्रूफ जैकेट...चप्पे-चप्पे पर कंमाडो का पहरा...वंदे भारत में एंट्री से पहले होगी हर यात्री की स्कैनिंग
Bavita Jha |Updated: Jun 07, 2025, 11:37 AM IST
Share

Katra Srinagar Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी है.  आज 7 जून से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए शुरू हो गई है. आज इस ट्रेन में टिकट बुकिंग कर कश्मीर की खूबसूरती का ट्रेन से दीदार कर सकते हैं. महज 3 घंटे में आप कटरा से श्रीनगर पहुंच जाएंगे. कश्मीर जैसे संवेदनशील जगहों पर अगर आप सफर के दौरान सुरक्षा को लेकर टेंशन में है तो उसे छोड़ दीजिए, क्योंकि इस ट्रेन को हाई सिक्योरिटी के साथ रवाया किया जाएगा.  

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा  

अगर आप श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा को लेकर चिंतिंत है तो रेलवे ने इसके लिए खास बंदोबस्त किए हैं.  वंदे भारत को अभेद किले की तरह सुरक्षित किया गया है. ट्रेन की सुरक्षा में हथियारबंद कमांडो तैनात होंगे. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कमांडो CORAS को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन पर वंदे भारत ट्रेनों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए  हर वंदे भारत ट्रेन में 15 से 20 कमांडो और एक पर्यवेक्षक मौजूद होंगे.  इन जवानों के पास एके-47 और अन्य हथियार होंगे. 

टनल की सुरक्षा में जवान तैनात  

सिर्फ ट्रेन में ही नहीं पूरे रूट की सुरक्षा सख्त रखी गई है.  ऐसे में प्रत्येक टनल के दोनों छोर पर भी 24 घंटे हथियारों से लैस जवान तैनात होंगे. टनल के अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे हर वक्त उसकी निगरानी हो रही है. कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली कोई भी ट्रेन बिना कमांडों के ऑपरेट नहीं की जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को सिर्फ दिन के समय चलाया जाएगा. रात में कोई ट्रेन  नहीं चलेगी.  रेल अधिकारियों ने बताया कि ये पहली बार होगा, जब ट्रेन में  CORAS की तैनाती होगी.  हाई रिस्क वाले सुरक्षा अभियानों, विशेषकर नक्सली उग्रवाद जैसे खतरों वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के बाद यह पहली बार है जब सीओरआरएएस को ट्रेन में तैनात किया जाएगा.  

 सिक्योरिटी चेक के बाद  मिलेगी एंट्री 

 कश्मीर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा को लेकर काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन के साथ-साथ टनल और चिनाब एवं अंजी ब्रिज की सुरक्षा को सख्त रखा गया है. ट्रेन में बैठने से पहले यात्रियों की और उनके सामानों की जांच और स्कैनिंग की जाएगी.  कटरा से यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-1 से चलेगी. ट्रेन में सवार होने से पहले यात्रियों की प्रॉपर आईडी प्रूफ के साथ जांच होगी. एक्सरे मशीन से लगेज की स्कैनिंग होगी. सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही उन्हें ट्रेन में सवार होने की अनुमति मिलेगी. 

 

Read More
{}{}