trendingNow12814181
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Indian Railway Price Hike: रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम, 1 जुलाई से महंगा होगा रेल सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया ?

Indian Railway Fare Hike:  सालों बाद भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. घाटे की दलील देते हुए रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है.

Indian Railway Price Hike: रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम, 1 जुलाई से महंगा होगा रेल सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया ?
Bavita Jha |Updated: Jun 25, 2025, 11:06 AM IST
Share

Indian Railway Ticket Price Hike: सालों बाद भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. घाटे की दलील देते हुए रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 1 जुलाई से एसी और नॉन एसी ट्रेनों से सफर महंगा हो जाएगा. रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस सभी ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है.  रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने नॉन एसी कोच का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया है तो वहीं एसी कोच का किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है.  रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय के पास भेजा है, अगर इसे मंजूरी मिलती है तो 1 जुलाई से आपका रेल सफर महंगा हो जाएगा. 

1 जुलाई से रेल सफर हुआ महंगा  

रेलवे ने एक जुलाई 2025 से ट्रेन टिकट के दाम में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है. रेलवे बोर्ड की ओर से टिकट किराए में नॉन एसी ट्रेनों के लिए 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेनों का 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने की तैयारी है. रेलवे बोर्ड ने 1 जुलाई 2025 से टिकटों के दाम बढ़ा सकती है. बता दें कि कई सालों बाद रेलवे किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया जा रहा है. 

कितना बढ़ेगा किराया, किन ट्रेनों के टिकट होंगे महंगे  
  

जानकारी के मुताबिक नॉन एसी जनरल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी, जबकि AC क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा. रेलवे बोर्ड ने इसे 500 KM से अधिक लंबे सफर पर लागू करने का फैसला किया है. यानी कि रोज और नजदीकी दूरी तय करने वाले यात्रियों पर इसका असर नहीं होगा. 500 किलोमीटर तक की यात्रा के टिकट किराया पहले की तरह की लागू रहेगा. यानी अगर आप दिल्ली से आगरा जा रहे हैं तो टिकट किराया पहले की तरह ही रहेगा, वहीं 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबे सफर पर किराए में इजाफे को देखा जा सकता है.  

कम दूरी वालों पर असर नहीं 
रेलवे के इस फैसले का असर कम दूरी तय करने वाले यात्रियों पर नहीं होगा. 500 किलोमीटर के भीतर सफर के लिए टिकट पुराने दाम पर ही मिलेंगे. रेलवे बोर्ड को अब रेल मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है. बोर्ड ने इसे रेल मंत्रालय के पास भेजा है. अगर इसे मंजूरी मिलती है तो 1 जुलाई से आपका सफर महंगा होगा.  

Read More
{}{}