Indian Railways: अगर आप भी अक्सर रेलवे में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. सूत्रों के मुताबिक, 1 जुलाई 2025 से पैसेंजर ट्रेन का किराया बढ़ने जा रहा है. पिछले कई सालों में यह पहली बार है जब रेलवे यात्री ट्रेन के किराये में बढ़ोतरी करने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. वहीं एसी क्लास के किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.
किन लोगों को नहीं पड़ेगा फर्क?
अगर आप लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं या आपके पास मंथली सीजन टिकट (MST) है, तो आपके किराये में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके अलावा 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी राहत दी गई है. अगर आप साधारण सेकंड क्लास में 500 किमी तक सफर करते हैं, तो आपके किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. यदि आप सेकंड क्लास में 500 किमी से ज्यादा यात्रा करते हैं, तो आपके किराये में आधा पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.
किराये में क्यों हुई बढ़ोतरी?
पिछले कई सालों में यह पहली बार है जब किराये में बढ़ोतरी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन को रन कराने की बढ़ती लागत को संतुलित करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ट्रेन किराये को बढ़ाया जा रहा है. हालांकि रेल मंत्रालय ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
तत्काल टिकटों की बुकिंग में भी बड़ा बदलाव
हाल ही में भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है. अब बिना आधार कार्ड और OTP के आप तत्काल टिकटों की बुकिंग नहीं कर पाएंगे. रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए आधार आधारिक OTP जरूरी होगा. यानी अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो 1 जुलाई से आप तत्काल टिकटों की बुकिंग नहीं कर पाएंगे.