trendingNow12832907
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Indian Railways: स्‍लीपर कोच में खचाखच भीड़ की फोटो हुई वायरल, रेलवे की तरफ से उठाया गया यह कदम

Indian Railways: एक रेलवे यात्री की तरफ से कोच में खचाखच भीड़ की श‍िकायत एक्‍स पर क‍िये जाने के बाद रेलवे एक्‍शन में आया. रेलवे की तरफ से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने की बात कही गई.

Indian Railways: स्‍लीपर कोच में खचाखच भीड़ की फोटो हुई वायरल, रेलवे की तरफ से उठाया गया यह कदम
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 09, 2025, 04:10 PM IST
Share

Railways Reaction on Overcrowded Coach: अगर आप भी अक्‍सर भारतीय रेलवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. इन द‍िनों रेलवे के स्लीपर कोच में भीड़ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो ने रिजर्व कोच में बिना टिकट यात्रियों की समस्या को एक बार फ‍िर से सामने ला द‍िया है. रेलवे की तरफ से इस मामले की तुरंत जांच करने की बात कही गई है. एक यात्री की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स (X) पर शेयर की गई तस्वीर के साथ ल‍िखा गया 'हमारा स्लीपर कोच जनरल डिब्बे की तरह भरा हुआ है. कई बिना रिजर्वेशन वाले यात्री स्लीपर कोच में घुस आए हैं, जिससे अपनी सीट तक पहुंचना और बैठना मुश्किल हो रहा है. कृपया मदद करें.'

समस्या को गंभीरता से लेने का भरोसा दिया

एक्‍स पर श‍िकायत करने वाले यात्री ने अपनी पोस्‍ट में सेंट्रल रेलवे, आईआरसीटीसी (IRCTC), रेलवे सेवा और रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव को टैग किया. रेलवे की तरफ से इस पर तुरंत जवाब द‍िया गया. रेवले ने ल‍िखा 'इस मामले की तुरंत जांच की जरूरत है. कृपया अपनी जानकारी डीएम के जरिए भेजें. आप 139 पर कॉल करके भी जल्दी समाधान पा सकते हैं.' रेलवे ने इस समस्या को यात्री को गंभीरता से लेने का भरोसा दिया.

लंबे समय से चली आ रही समस्या
रेलवे कोच में इस तरह की यह पहली समस्‍या नहीं है. जनरल कोच में भीड़ के कारण बिना टिकट वाले यात्री अक्सर स्लीपर और यहां तक क‍ि AC कोच में भी घुस जाते हैं. इससे रिजर्व टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी होती है. एक यूजर ने लिखा, 'रेलवे इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता. यह समस्या सालों से चल रही है, लेकिन क‍िसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती."

रेलवे की तरफ से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं. इसके तहत रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन करने के साथ ही टिकट चेकिंग भी बढ़ा दी है. फिर भी, यात्रियों की शिकायतें पहली की ही तरह बनी हुई हैं. अब इस तस्‍वीर के सोशल मीड‍िया पर वायरल होने के बाद रेलवे को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर कर द‍िया है. 

Read More
{}{}