trendingNow12842691
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market: लाल से हरे में बदला बाजार का रंग, सेंसेक्स-निफ्टी की तेजी में इन दो कंपनियों का बड़ा हाथ

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ. दिन की शुरुआत भले ही कमजोरी के साथ हुई हो, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में बाजार ने जबरदस्त वापसी की.

Stock Market: लाल से हरे में बदला बाजार का रंग, सेंसेक्स-निफ्टी की तेजी में इन दो कंपनियों का बड़ा हाथ
Shivendra Singh|Updated: Jul 16, 2025, 04:32 PM IST
Share

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ. दिन की शुरुआत भले ही कमजोरी के साथ हुई हो, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में बाजार ने जबरदस्त वापसी की. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 82,634.48 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 16.25 अंक या 0.06% की तेजी के साथ 25,212.05 पर बंद हुआ.

इस मजबूती के पीछे मुख्य योगदान दो दिग्गज कंपनियों इंफोसिस और एसबीआई का रहा, जिन्होंने इंडेक्स को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई. टेक और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी, जिससे बाजार को सहारा मिला.

सुबह की सुस्ती, दोपहर की रफ्तार
बाजार की शुरुआत कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते लाल निशान में हुई थी. सुबह 9:46 बजे सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 82,431 पर और निफ्टी 58 अंक टूटकर 25,137 पर पहुंच गया था. लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एसबीआई और इंफोसिस जैसे शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और बाजार ने तेजी दिखाई.

बैंकिंग और IT शेयरों में जोश
निफ्टी बैंक इंडेक्स 162.30 अंक या 0.28% की बढ़त के साथ 57,168.95 पर बंद हुआ. वहीं, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी और इंफ्रा सेक्टर के इंडेक्स भी हरे निशान में रहे. दूसरी ओर, मेटल, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेस में दबाव बना रहा.

मिडकैप और स्मॉलकैप में सीमित हलचल
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हल्की बढ़त देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 8 अंक बढ़कर 59,620 पर और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4.80 अंक चढ़कर 19,140.05 पर बंद हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एसबीआई और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे. वहीं, जोमैटो, सन फार्मा, टाटा स्टील और टीसीएस जैसे दिग्गजों ने गिरावट दर्ज की.

एक्सपर्ट की राय
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के अनुसार, बाजार में यह सुधार मजबूत कंपनियों के परफॉर्मेंस और इन्वेस्टर्स की उम्मीदों का संकेत है. हालांकि, उन्होंने सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है क्योंकि मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी सीमित रही है.

Read More
{}{}