trendingNow12768348
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इंड‍ियन मार्केट से कमाया मोटा पैसा... अब इंडिगो ने तुर्की एयरलाइन के साथ हुई डील पर क्‍या कहा?

Indigo Airline: इंडिगो की तरफ से तुर्की एयरलाइंस से किराये पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों से इस्तांबुल के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट संचाल‍ित करती है. इसके अलावा, तुर्की एयरलाइंस के साथ कोडशेयर एग्रीमेंट के जर‍िये यूरोप और अमेरिका के लिए कनेक्शन देता है. 

इंड‍ियन मार्केट से कमाया मोटा पैसा... अब इंडिगो ने तुर्की एयरलाइन के साथ हुई डील पर क्‍या कहा?
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 22, 2025, 10:31 AM IST
Share

Indigo Deal with Turkish Carrier: इंडिगो  (IndiGo) की तरफ से मार्च में खत्‍म हुई चौथी त‍िमाही के नतीजे जारी क‍िये गए. कंपनी की तरफ से जारी क‍िये गए नतीजों में बताया गया क‍ि कंपनी का नेट प्रॉफ‍िट बढ़कर 3067 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कमाई में भी करीब 25 प्रत‍िशत का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 22,151 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दूसरी तरफ इंड‍िगो ने 10 रुपये प्रत‍ि शेयर का ड‍िव‍िडेंड देने का ऐलान क‍िया है. इस बीच एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा है कि तुर्की एयरलाइंस से किराये पर लिये गए विमानों के लिए इंडिगो सभी नियमों का पालन कर रहा है. इन विमानों की लीज डील को बढ़ाने का फैसला भारत सरकार की तरफ से क‍िया जाएगा.

इंडिगो सभी नियमों का पालन पूरी तरह से कर रही

एल्बर्स ने FY 2024-25 के वित्तीय परिणामों पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस्तांबुल की फ्लाइट भारत और तुर्की के बीच एयर सर्विस समझौते (ASA) के तहत चल रही हैं. इंडिगो सभी नियमों का पालन पूरी तरह से कर रही है. हमारे हजारों भारतीय ग्राहक, इस्तांबुल से आगे की यात्रा के लिए बुकिंग करते हैं.' इंडिगो की तरफ से तुर्की एयरलाइंस से किराये पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों से इस्तांबुल के लिए सीधी फ्लाइट संचाल‍ित करती है. इसके अलावा, तुर्की एयरलाइंस के साथ कोडशेयर एग्रीमेंट के जर‍िये यूरोप और अमेरिका के लिए कनेक्शन देता है.

पाक‍िस्‍तान से तनाव के बाद बदले र‍िश्‍ते
इस बीच खबरें आ रही हैं क‍ि सरकार इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के बीच लीजिंग डील को आगे नहीं बढ़ाएगी. भारत और तुर्की के बीच पाक‍िस्‍तान से तनाव के बाद बदले र‍िश्‍तों के कारण यह फैसला लिया जा सकता है. एल्बर्स ने कहा, 'इन लीज को बढ़ाने का फैसला भारत सरकार के हाथ में है.' हाल ही में, 15 मई को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने तुर्की की कंपनी सिलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी. यह फैसला भारत और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव के कारण लिया गया, क्योंकि तुर्की के पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक और सैन्य संबंध हैं.

इंडिगो ने जनवरी-मार्च तिमाही में 3,067.5 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 62% ज्‍यादा है. पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इंडिगो ने 72,584 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट दर्ज किया. विदेशी मुद्रा के असर को छोड़कर प्रॉफ‍िट 88,676 करोड़ रुपये रहा. एयरलाइन ने कहा, 'हवाई यात्रा की मजबूत मांग और हमारी रणनीति के कारण यह प्रदर्शन शानदार रहा.' इंडिगो ने जुलाई से मुंबई से मैनचेस्टर और एम्स्टर्डम के लिए सीधी लंबी दूरी की उड़ानें शुरू करने की घोषणा की. यह इंडिगो की लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट में पहली शुरुआत होगी. 

Read More
{}{}