trendingNow12825767
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इंडिगो की 'उड़ान' में शामिल हुए विकास नीति के मास्टरमाइंड अमिताभ कांत, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

इंडिया ने पूर्व नीति आयोग (NITI Aayog) के सीईओ और भारत के G20 शेरपा रहे अमिताभ कांत को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है.

इंडिगो की 'उड़ान' में शामिल हुए विकास नीति के मास्टरमाइंड अमिताभ कांत, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
Shivendra Singh|Updated: Jul 04, 2025, 12:02 AM IST
Share

इंडिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो (IndiGo) ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने पूर्व नीति आयोग (NITI Aayog) के सीईओ और भारत के G20 शेरपा रहे अमिताभ कांत को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति नियामक और शेयरहोल्डर की मंजूरी के अधीन होगी.

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रह चुके अमिताभ कांत हाल ही में भारत के G20 शेरपा के रूप में अपने कार्यकाल से रिटायर हुए हैं. वे देश की नीतिगत योजना और क्रियान्वयन के क्षेत्र में एक जानी-मानी शख्सियत हैं. कांत ने नीति आयोग के सीईओ के तौर पर छह सालों तक कार्य किया, जहां उन्होंने Aspiration Districts Program (ADP) को सफलतापूर्वक लागू किया. इस योजना के तहत पिछड़े जिलों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में तब्दील किया गया, जिसे UNDP द्वारा भी सराहा गया.

अमिताभ कांत की उपलब्धियां
अपने कार्यकाल के दौरान अमिताभ कांत ने कई अहम राष्ट्रीय अभियानों का नेतृत्व किया, जिनमें मेक इन इंडिया, स्टॉर्टअप इंडिया, इनक्रेडिबल इंडिया और गॉड्स ओन कंट्री जैसी योजनाएं शामिल हैं. वे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के बोर्ड के निदेशक और नेशनल स्टैटिस्टिकल कमीशन के सदस्य भी रह चुके हैं.

अमिताभ कांत की प्रतिक्रिया
इंडिगो के साथ जुड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ कांत ने कहा कि मैं इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के बोर्ड में शामिल होकर बेहद उत्साहित हूं. इंडिगो ने महज दो दशकों में भारतीय हवाई यात्रा को पूरी तरह से बदल दिया है और संचालन व ग्राहक सेवा में वैश्विक मानक स्थापित किए हैं. इसकी अंतरराष्ट्रीय महत्वाकांक्षा और दक्षता भारत को नए बाजारों से जोड़ेगी और देश के हवाई अड्डों को वैश्विक कनेक्टिविटी व वाणिज्य के केंद्र में बदल देगी.

इंडिगो के इस फैसले को उड्डयन उद्योग के जानकार एक रणनीतिक और दूरदर्शी कदम मान रहे हैं. अमिताभ कांत के अनुभव और दृष्टिकोण से इंडिगो को वैश्विक विस्तार और नीतिगत दिशा में बड़ी मजबूती मिल सकती है. इस नियुक्ति से यह भी स्पष्ट होता है कि कंपनी आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार और स्मार्ट इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्रायोरिटी दे सकती है.

Read More
{}{}