trendingNow12767996
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

एयरलाइन कंपनी Indigo को हुआ बंपर मुनाफा! 10 रुपये डिविडेंड का ऐलान, ये है रिकॉर्ड डेट

IndiGo Q4 Results: इंडिगो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 61.89 प्रतिशत बढ़कर 3,067.5 करोड़ रुपये हो गया है, वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में यह 1,894.8 करोड़ रुपये था.

एयरलाइन कंपनी Indigo को हुआ बंपर मुनाफा! 10 रुपये डिविडेंड का ऐलान, ये है रिकॉर्ड डेट
Sudeep Kumar|Updated: May 21, 2025, 10:57 PM IST
Share

IndiGo Declares Dividend: देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है. इस दौरान इंडिगो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 61.89 प्रतिशत बढ़कर 3,067.5 करोड़ रुपये हो गया है, वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में यह 1,894.8 करोड़ रुपये था.

कंपनी की चौथी तिमाही में परिचालन से आय 24.3 प्रतिशत बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पहले इसी तिमाही में 17,825.3 करोड़ रुपये थी. हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 25 में 11.19 प्रतिशत कम होकर 7,258.4 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 8,172.5 करोड़ रुपये था.

इंडिगो का लोड फैक्टर बढ़कर 87.4%

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीएआर 57.5 प्रतिशत बढ़कर 6,948.2 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का ईबीआईटीडीएआर मार्जिन बढ़कर 31.4 प्रतिशत हो गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 24.8 प्रतिशत था.

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में इंडिगो का लोड फैक्टर बढ़कर 87.4 प्रतिशत हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 86.3 प्रतिशत पर था.कंपनी के प्रदर्शन पर सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन चौथी तिमाही और पूरे साल दोनों में मजबूत रहा.

उन्होंने इसका श्रेय रिकॉर्ड यात्री संख्या, परिचालन दक्षता और इंडिगो कर्मचारियों के प्रयासों को दिया. हालांकि, एल्बर्स ने चुनौतियों को भी स्वीकार किया. मई में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र और 32 हवाई अड्डों के बंद होने से एयरलाइन के परिचालन पर असर पड़ा. इनमें से 11 हवाई अड्डों पर इंडिगो विमान सेवा उपलब्ध कराती थी, जिसके कारण प्रतिदिन लगभग 170 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

उन्होंने कहा कि अप्रैल की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मई के कमजोर रहने की उम्मीद है. हालांकि, एयरलाइन को उम्मीद है कि जून से यातायात में सुधार होगा. एल्बर्स ने आगे कहा कि एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने इंडिगो को निवेश-ग्रेड रेटिंग दी है, जो इसकी मजबूत बैलेंस शीट और निरंतर प्रदर्शन को मान्यता देती है.

कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान

इंडिगो ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि अगर AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त 2025 तय की गई है. 

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि कोविड जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति और उसके बाद के समय में हमारे शेयरधारकों ने जो भरोसा और सपोर्ट दिखाया, अब उन्हें 10 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के ज़रिये उसका फल दिया जा रहा है."

Read More
{}{}