trendingNow12866261
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इंडिगो का धमाकेदार ऑफर! सिर्फ 1219 रुपये में करें हवाई सफर, तुरंत उठाएं इस सेल का फायदा

फ्लाइट में बैठने का सपना, अब सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन सकता है और वो भी बेहद कम दामों में. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो ने अपने 19 साल पूरे होने के मौके पर यात्रियों को जबरदस्त तोहफा दिया है.

इंडिगो का धमाकेदार ऑफर! सिर्फ 1219 रुपये में करें हवाई सफर, तुरंत उठाएं इस सेल का फायदा
Shivendra Singh|Updated: Aug 03, 2025, 10:26 PM IST
Share

फ्लाइट में बैठने का सपना, अब सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन सकता है और वो भी बेहद कम दामों में. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो (IndiGo) ने अपने 19 साल पूरे होने के मौके पर यात्रियों को जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी ने 'हैप्पी इंडिगो डे सेल' (Happy IndiGo Day Sale) की घोषणा की है, जिसमें घरेलू उड़ानों की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹1219 रखी गई है. इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी शानदार छूट दी जा रही है.

इंडिगो की ये सेल 3 अगस्त 2025 को रात 12:01 बजे से शुरू होकर 6 अगस्त 2025 को रात 11:59 बजे तक लागू रहेगी. यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि यह ऑफर 10 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच की यात्रा पर ही मान्य होगा और टिकट बुकिंग कम से कम 7 दिन पहले करनी होगी.

कौन-कौन से रूट्स पर 1219 रुपये का किराया?
इंडिगो ने इस सेल के तहत देशभर के कई लोकप्रिय रूट्स पर सस्ती टिकटें उपलब्ध कराई हैं. इनमें शामिल हैं: कोच्चि-चेन्नई, मुंबई-संभाजी नगर, दिल्ली-कानपुर, पुणे-सूरत, अमृतसर-श्रीनगर, अहमदाबाद-दीव और चंडीगढ़-धर्मशाला समेत कई रूट्स पर किराया 1219 रुपये से शुरु हो रहा है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय रूट्स में दिल्ली से काठमांडू और ढाका के लिए किराया ₹4319 से शुरू है.

सीट बुकिंग से लेकर खाना तक, सबकुछ मिलेगा सस्ते!
यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए इंडिगो ने अपने ऐड-ऑन सर्विसेस पर भी बड़ी छूट दी है:
एक्स्ट्रा बैगेज पर 50% तक छूट
फास्ट फॉरवर्ड सर्विस पर 50% तक छूट
6ई प्राइम और सीट एंड ईट कॉम्बो पर 30% तक छूट
इमरजेंसी एक्सएल सीट्स 500 रुपये से शुरू
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 999 रुपये में जीरो कैंसिलेशन प्लान

Read More
{}{}