Indigo: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा है कि उसपर गुजरात में इनपुट टैक्स क्रेडिट के संबंध में यह जुर्माना लगाया गया है. कंपनी ने कहा है कि वह आवश्यक कानूनी उपाय पर विचार कर रही है.
अहमदाबाद के राज्य के सहायक कर आयुक्त ने एयरलाइन पर 1,30,40,966 रुपये का जुर्माना लगाया है. इंडिगो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कर अधिकारी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्राप्त इनपुट टैक्स क्रेडिट से इनकार किया है.
कंपनी ने सफाई में क्या कहा?
कंपनी की ओर से कहा गया है, ‘‘कंपनी का मानना है कि उसने सही तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया है और उसके मामले में दम है. अत: कंपनी उपयुक्त अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करने सहित कानून के तहत आवश्यक कदम के बारे में मूल्यांकन कर रही है.’’
नियामकीय सूचना में यह भी कहा गया है कि कंपनी के वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ा है. इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसे उत्तर प्रदेश में इनपुट टैक्स क्रेडिट के संबंध में लगभग 14 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ रहा है और वह आवश्यक कानूनी उपाय पर विचार कर रही है.
मुंबई से सेशेल्स के लिए सीधी उड़ान
इंडिगो 22 मार्च से मुंबई से सेशेल्स के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है. शुक्रवार को जारी एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि वह मुंबई और सेशेल्स के बीच हफ्ते में चार बार उड़ान संचालित करेगी. ये उड़ानें मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेंगी.
इंडिगो के पास 400 से ज्यादा विमान हैं. कंपनी हर दिन करीब 2,200 उड़ानों का संचालन करती है, जिससे 120 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्य जुड़े हुए हैं.