trendingNow12775197
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

11928 करोड़ में ब‍िकी इंडिगो की 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी, बाजार में ग‍िरावट के बीच शेयर में र‍िकवरी

Rakesh Gangwal: रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लॉक सेल में गंगवाल ने बजट एयरलाइन में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है. बाद में एयरलाइन के शेयर में र‍िकवरी देखी गई. दोपहर करीब 2 बजे यह शेयर पुराने स्‍तर पर आ गया.

11928 करोड़ में ब‍िकी इंडिगो की 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी, बाजार में ग‍िरावट के बीच शेयर में र‍िकवरी
Updated: May 27, 2025, 02:19 PM IST
Share

Indigo Share Price: इंडिगो एयरलाइन की प्रमोटर कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसकी वजह ब्लॉक डील के जरिये को-फाउंडर राकेश गंगवाल की तरफ से 2.26 करोड़ शेयरों की बिकवाली को माना जा रहा है. इन शेयरों की वैल्यू करीब 11,928 करोड़ रुपये थी. रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लॉक सेल में गंगवाल ने बजट एयरलाइन में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है. बाद में एयरलाइन के शेयर में र‍िकवरी देखी गई. दोपहर करीब 2 बजे यह शेयर पुराने स्‍तर पर आ गया.

ब्लॉक डील के लिए 5260 रुपये का फ्लोर प्राइस

गंगवाल ने साल 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और इस दौरान वह इंडिगो के सबसे बड़े शेयरहोल्‍डर में से एक थे. रिपोर्ट में बताया कि इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 5,260 रुपये तय किया गया है, जो कि इसके आखिरी क्लोजिंग प्राइस से 3 प्रतिशत कम है. इस ब्लॉक डील के बाद इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में गिरावट देखी गई और दोपहर के कारोबार में शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,308 रुपये पर था.

फाइनेंश‍िलय ईयर 25 की चौथी तिमाही में इंडिगो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 61.89 प्रतिशत बढ़कर 3,067.5 करोड़ रुपए हो गया है, वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में यह 1,894.8 करोड़ रुपये था. कंपनी की चौथी तिमाही में परिचालन से आय 24.3 प्रतिशत बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,825.3 करोड़ रुपये थी.

फाइनेंश‍ियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीएआर 57.5 प्रतिशत बढ़कर 6,948.2 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का ईबीआईटीडीएआर मार्जिन बढ़कर 31.4 प्रतिशत हो गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 24.8 प्रतिशत था. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में इंडिगो का लोड फैक्टर बढ़कर 87.4 प्रतिशत हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 86.3 प्रतिशत पर था. पूरे वित्त वर्ष 25 में कंपनी का मुनाफा 11.19 प्रतिशत कम होकर 7,258.4 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 8,172.5 करोड़ रुपये था. (IANS) 

Read More
{}{}