trendingNow12515313
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Indigo में शुरू हुई ब‍िजनेस क्‍लास, अब एयर इंड‍िया से होगी टक्‍कर, क‍ितना होगा क‍िराया?

Indigo: इंड‍िगो की तरफ से द‍िल्‍ली-मुंबई रूट पर 12 ब‍िजनेस क्‍लास सीट की सुव‍िधा शुरू की गई है. इंड‍िगो की तरफ से इस सुव‍िधा को द‍िये जाने के बाद 'बिजनेस क्लास रन' में एयर इंड‍िया और इंड‍िगो आमने-सामने आ गए हैं.

Indigo में शुरू हुई ब‍िजनेस क्‍लास, अब एयर इंड‍िया से होगी टक्‍कर, क‍ितना होगा क‍िराया?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Nov 15, 2024, 10:20 AM IST
Share

Indigo Business Class: एयर इंडिया में व‍िस्‍तारा का मर्जर होने के बाद देश की एयरलाइन इंडस्‍ट्री में नई दौड़ शुरू हो गई है. यह दौड़ है 'बिजनेस क्लास रन' की. जी हां, देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइंस इंडिगो ने 14 नवंबर से द‍िल्‍ली-मुंबई रूट की फ्लाइट में इस सुव‍िधा को शुरू कर द‍िया है. इंड‍िगो की तरफ से इस रूट पर 12 ब‍िजनेस क्‍लास सीट की सुव‍िधा दी गई है. देश में अभी तक बिजनेस क्लास कैटेगरी का सबसे बड़ा बाजार एयर इंडिया और व‍िस्‍तारा के पास था. लेक‍िन हाल ही में व‍िस्‍तारा का मर्जर होने के बाद यह ब‍िजनेस एयर इंड‍िया तक की स‍िमटकर रह गया. लेक‍िन अब इसमें इंडिगो की एंट्री के बाद एयर इंड‍िया और इंड‍िगो में सीधा मुकाबला होगा.

सीईओ ने लिंक्डइन पर क‍िया पोस्‍ट

बजट एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली-मुंबई रूट पर गुरुवार (14 नवंबर) को ‘बिजनेस’ कैटेगरी की सीटों के साथ अपनी पहली फ्लाइट का संचालन क‍िया. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि आने वाले समय में ये सीटें एयरलाइन की देश में कमर्श‍ियल और ब‍िजी रूट वाली फ्लाइट में भी मुहैया होंगी. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने ब‍िजनेस क्‍लास की फ्लाइट शुरू होने के मौके पर लिंक्डइन पर पोस्‍ट कर कहा ‘इंडिगो की पहली ‘बिजनेस’ कैटेगरी की फ्लाइट’ थी.

रोजाना 2200 फ्लाइट ऑपरेट करती है इंड‍िगो
एयरलाइन की तरफ से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा गया, 'एक नया चैप्‍टर शुरू हो रहा है. दिल्ली से मुंबई तक हमारी पहली ‘बिजनेस’ कैटेगरी की फ्लाइट में हम जश्‍न मना रहे हैं.' आपको बता दें इंडिगो की तरफ से रोजाना करीब 2,200 फ्लाइट को ऑपरेट क‍िया जाता है. आपको बता दें प‍िछले द‍िनों एयरलाइंस के 18 साल पूरा होने के मौके 5 अगस्त को एमडी राहुल भाट‍िया और सीईओ पीटर एल्बर्स ने 14 नवंबर से ब‍िजनेस क्‍लास की सुव‍िधा शुरू करने का ऐलान क‍िया था.

ट‍िकट की शुरुआती कीमत 18018 रुपये
इंडिगो की तरफ से उस समय कहा गया था क‍ि उनकी बिजनेस क्लास सीट पर यात्रियों को वर्ल्ड क्लास कंफर्टेबल सीट और सुविधाएं मिलेंगी. इसमें एक्स्ट्रा लगेज कैरी कर सकेंगे और इसका क‍िराया भी ज्‍यादा नहीं होगा. इंडिगो की तरफ से दिल्ली-मुंबई रूट पर बिजनेस क्लास ट‍िकट की शुरुआती कीमत 18018 रुपये रखी गई है. लेक‍िन दूसरी एयरलाइंस में बिजनेस क्लास का किराया इससे ज्‍यादा है.

12 सीट बिजनेस क्लास और 208 सीट इकॉनमी क्‍लास
इंडिगो ने 220 सीट वाले ए-321 नियो एयरक्राफ्ट में 12 बिजनेस क्लास सीटों से इसकी शुरूआत कर रहा है. बाकी 208 सीट इकॉनमी होंगी. लेकिन आने वाले समय में इंडिगो की योजना है कि वह देश के तमाम बिजनेस एयर रूटों पर अपने एयरक्राफ्ट में बिजनेस क्लास सर्विस देना शुरू करे. अभी तक इंडिगो इकॉनमी क्लास के लिए ही जाना जाता था. यह पहली बार होगा जब इंडिगो बिजनेस क्लास में भी अपने हाथ आजमाने उतरा है. 

Read More
{}{}