RCB vs PBKS IPL Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को आईपीएल-2025 का फाइनल खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. दोनों ही टीमों के पास पहली बार IPL खिताब जीतने का मौका है. यानी फैंस एक नई टीम को विजेता बनते देखने जा रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस महा मुकाबले को देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में अहमदाबाद पहुंचने की तैयारी में हैं, जिसका सीधा असर फ्लाइट टिकट के दामों पर पड़ा है.
30 हजार रुपये तक पहुंचा फ्लाइट्स का किराया
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चंडीगढ़ से अहमदाबाद के लिए उड़ानों की मांग में अचानक उछाल आया है. सोमवार को इन रूट्स पर फ्लाइट टिकट की कीमतें 30 हजार रुपये तक पहुंच गई. जबकि सामान्य दिनों में यह किराया महज 3500 से 5000 रुपये के बीच होती हैं. यानी फ्लाइट किराये में सात गुना तक बढ़ोतरी आई है. वहीं, मंगलवार को मैच के बाद बुधवार को वापस लौटने के लिए सुबह की फ्लाइट्स का किराया भी 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है.
खास तौर से कोलकाता-अहमदाबाद रूट पर किराये में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है. यहां रिटर्न टिकट की कीमत दोगुनी हो चुकी है. दरअसल, पहले के शिड्यूल के मुताबिक, IPL-2025 का फाइनल कोलकाता में होना था. लेकिन बारिश की आशंका के चलते मैच को अहमदाबाद शिफ्ट किया गया.
इसके अलावा अन्य प्रमुख शहरों से भी अहमदाबाद के लिए टिकट बुकिंग में उछाल दर्ज किया गया है. कई ट्रैवल वेबसाइट्स पर अहमदाबाद को लेकर सर्च ट्रेंड में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. अहमदाबाद और मुंबई के प्रमुख होटलों में जगह मिलना मुश्किल हो गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम सीफर्ट.
पंजाब किंग्स: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्ला उमरजई, आरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन