trendingNow12801496
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ईरान-इजरायल में जारी संघर्ष का भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखेगा असर? अगले हफ्ते कैसा होगा बाजार का रुझान

Share Market: वैश्विक कारणों के चलते बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ क्रमश: 24,718 और 81,118 पर बंद हुए.

ईरान-इजरायल में जारी संघर्ष का भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखेगा असर? अगले हफ्ते कैसा होगा बाजार का रुझान
Sudeep Kumar|Updated: Jun 15, 2025, 12:14 PM IST
Share

Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. इजरायल-ईरान संघर्ष, कच्चे तेल की कीमत, अमेरिकी फेड पॉलिसी और थोक महंगाई के आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी. इजरायल-ईरान संघर्ष पूरे विश्व के शेयर बाजारों के लिए अगले हफ्ते अहम फैक्टर होने वाला है. हाल के दिनों में मध्य-पूर्व में संघर्ष का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला था.

ब्याज दरों की समीक्षा के लिए अमेरिकी फेड की बैठक 17 जून से लेकर 18 जून तक चलेगी. ऐसे में अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों की निगाहें इस इवेंट पर रहेंगी. इसके अलावा घरेलू स्तर पर 16 जून को मई के थोक महंगाई और ट्रेड बैलेंस डेटा से जुड़े डेटा जारी किए जाएंगे. बाजार इन डेटा पर प्रतिक्रिया दे सकता है.

बीते हफ्ते शेयर बाजार में बिकवाली

वैश्विक कारणों के चलते बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ क्रमश: 24,718 और 81,118 पर बंद हुए. बाजार में गिरावट का नेतृत्व एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक और कंजम्पशन इंडेक्स ने किया. इन सभी इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई. वहीं, फार्मा, आईटी और मीडिया में तेजी रही.

बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता रहे और 1,246 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार रहे और 18,637 करोड़ रुपए की कैश कैशमेंट में इक्विटी खरीदी.

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?

बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि निफ्टी 24,400-25,200 की सीमा में पिछले 1 महीने से जारी कंसोलिडेशन को अगले हफ्ते में जारी रख सकता है. भू-राजनीतिक तनाव के और बढ़ने के कारण अगर इंडेक्स इस बैंड के निचले स्तरों को तोड़ता है तो 24,000 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.
आगे कहा गया कि 25,000 के उच्च स्तर पर एक रुकावट बनी हुई है. अगर यह इस स्तर को तोड़ता है तो हाल में हुई गिरावट पर विराम लग सकता है.

Read More
{}{}