trendingNow12671324
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

कम छुट्टी और कम खर्च में माता वैष्‍णो देवी के दर्शन, रेलवे के IRCTC ने होली पर निकाला गजब का प्लान, रहना, खाना घूमना सब टिकट किराए में

  रंगों के त्योहार होली में अगर आपको लंबी छुट्टियां नहीं मिल पा रही है और न ही आप अपने घर जा पा रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इसमें कम छुट्टी और कम पैसों में आप घूम कर आ सकते हैं.

  कम छुट्टी और कम खर्च में माता वैष्‍णो देवी के दर्शन, रेलवे के IRCTC ने होली पर निकाला गजब का प्लान, रहना, खाना घूमना सब टिकट किराए में
Bavita Jha |Updated: Mar 06, 2025, 02:53 PM IST
Share

IRCTC Holi Special Train:  रंगों के त्योहार होली में अगर आपको लंबी छुट्टियां नहीं मिल पा रही है और न ही आप अपने घर जा पा रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इसमें कम छुट्टी और कम पैसों में आप घूम कर आ सकते हैं. IRCTC के इस होली स्पेशल ऑफर में आप सिर्फ 2 दिन के बीतर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस भी आ सकते हैं. रहने से लेकर खाने-पीने का पूरा इंतजाम होगा. होली पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा.  

कम खर्चे और कम समय में सफर  

आईआरसीटीसी के होली स्पेशल के साथ आप धार्मिक दर्शन और एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के लिए ये ऑफर निकाला है. सिर्फ दो दिन के इस सफर में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं.  इस टूर पैकेज का फायदा दिल्‍ली-NCR में रहने वालों को मिल सकता है, क्योंकि स्पेशल ट्रेन दिल्ली से ही चलेगी. 

कब शुरू होगी स्पेशल ट्रेन  

आईआरसीसीटी की होली स्पेशल ट्रेन 9 मार्च को चलकर 10 मार्च को वापस आएगी. इस पैकेज के तहत ट्रेन 9 मार्च को नई दिल्‍ली स्‍टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर कटरा पहुंचेगी.  वहां यात्रियों के ठहरने के लिए लग्‍जरी होटल का इंतजाम होगा. इसके बाद लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाएंगे और फिर लौटकर होटल में रुकने का इंतजाम है.  सुबह होटल में ही ब्रेकफास्‍ट करने के बाद लोकल मार्केट में जाकर शॉपिंग कर सकते हैं और दोपहर में लंच के बाद दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना होगी.  

कितना लगेगा किराया

यानी सिर्फ दो दिन में IRCTC Vaishno Devi Tour Package पूरा हो जाएगा. अब सवाल कि इसमें खर्च कितना आने वाला है. बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का पूरा खर्च सिर्फ 7,290 रुपए है. यानी 7290 रुपये में वंदे भारत ट्रेन से आना-जाना, कटरा में होटल स्टे, लोकल ट्रांसपोर्ट, ब्रेकफास्ट-लंच-डिनर सब शामिल है. 

 

Read More
{}{}