trendingNow12817337
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

मोटरसाइकिल, स्कूटर वालों को भी हाईवे पर देना होगा Toll Tax, वरना ₹2000 का जुर्माना! नितिन गडकरी ने बताई सटीक बात

टोल टैक्स कलेक्शन के लिए हाल ही में एनुअल पास जारी किया गया. 3000 रुपये के पास के एनुअल पास जारी किए जाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी कि देश के करोड़ों बाइक सवारों की टेंशन बढ़ा दी. खबर आई कि 15 जुलाई से हाईवे से गुजरने वाले टू व्हीलर्स को भी टोल टैक्स देना होगा.

  मोटरसाइकिल, स्कूटर वालों को भी हाईवे पर देना होगा Toll Tax, वरना ₹2000 का जुर्माना! नितिन गडकरी ने बताई सटीक बात
Bavita Jha |Updated: Jun 26, 2025, 06:02 PM IST
Share

Toll Tax: टोल टैक्स कलेक्शन के लिए हाल ही में एनुअल पास जारी किया गया. 3000 रुपये के पास के एनुअल पास जारी किए जाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी कि देश के करोड़ों बाइक सवारों की टेंशन बढ़ा दी. खबर आई कि 15 जुलाई से हाईवे से गुजरने वाले टू व्हीलर्स को भी टोल टैक्स देना होगा. खबरें वायरल होने लगी कि NHAI ने 15 जुलाई से  टू-व्हीलर पर भी टोल टैक्स लगाने का फैसला किया है. टोल नहीं देने वालों से 2000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.  

क्या सच में टू व्हीलर्स को देना होगा टोल टैक्स  

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दोपहिया वाहनों पर टोल लगने की रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है.  केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबर फैलाई जा रही हैं. ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं.  दोपहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी. बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं.  

मोटरसाइकिल, स्कूटर को नहीं देना होगा टोल टैक्स 

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल पर दोपहिया वाहनों को भी टैक्स देना होगा और यह नियम 15 जुलाई से लागू होगा. टोल चुकाने के लिए दोपहिया वाहनों को भी गाड़ियों की तरह फास्टैग लेना होगा और जो वाहन इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसे 2 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा. अब खुद केंद्री मंत्री ने इस खबर का खंडन कर दिया है. 

एनुअल फास्टैग  का ऐलान  

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जून को वार्षिक फास्टैग का ऐलान किया था. सरकार की ओर से यह घोषणा निजी वाहन चालकों पर टोल के बोझ को कम करने के लिए की गई है.  इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से 3,000 रुपए की कीमत वाला फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है. यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा.  

इस वार्षिक पास से निजी वाहन चालकों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज से करने से छुटकारा मिल जाएगा और वे आसानी से बिना किसी रुकावट से यात्रा कर पाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने अनुसार, यह वार्षिक पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा. वार्षिक पास को रिन्यू करने लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और एनएचएआई / एमओआरटीएच की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी.  

Read More
{}{}