RCB Owner Name: 18 सालों के इंतजार के बाद रॉयल चेंलेजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के विजेता का खिताब जीता. आईपीएल 2025 की विजेता टीम की जीत भी इतिहास बन गई और उसके बाद बेंगलुरु में हुए हादसे भी. अब खबर आरसीबी की हिस्सेदारी बेचने की आ रही है. आईपीएल का खिताब जीतने के बाद अब टीम के मालिक की ओर से फैंचाइजी की हिस्सेदारी बेचने की खबरें आ रही है. खबर आई कि आरसीबी का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी यूनाइडेड स्पिरिट्स लिमिटेड की मूल कंपनी डियाजियो पीएलसी टीम में अपनी पूरी या कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है. हालांकि मीडिया में खबरें आने के बाद कंपनी ने सफाई दी है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि आरसीबी को बेचने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है.
क्या बिकने वाली है आरसीबी ?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक RCB के मौजूदा मालिक डियाजियो पीएलसी फ्रैंचाइजी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. बता दें कि डियाजियो पीएलसी ब्रिटेन की दिग्गज लीकर कंपनी है. कंपनी आरसीबी में अपनी पूरा या कुछ हिस्सेदारी बेचने की प्लानिंग कर रही है. इसके लिए बातचीत का दौर चल रहा है, हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया गया है. बता दें कि कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी यूनाइडेट स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए IPL टीम RCB खरीदी है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वो आरसीबी को बेचने की प्लानिंग नहीं कर रही है.
कौन हैं आरसीबी का मालिक?
आरसीबी आईपीएल 2025 की विजेता है. इतने सालों के बाद जबकि टीम ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता है, उसे बेचने की खबरों ने लोगों को परेशान कर दिया. दरअसल रिपोर्ट में कहा गया कि डियाजियो का मुख्य बिजनेस अल्कोहल है. कंपनी इसे बेचकर अपने शराब के कारोबार पर फोकस बढ़ाना चाहती है. आईपीएल जीतने के बाद RCB की कॉमर्शियल वैल्यू 35 गुना तक बढ़ गई है. ऐसे में कंपनी का मानना है कि ये सेल के लिए बेस्ट टाइम है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से IPL जैसे बड़े खेल आयोजनों में शराब और तंबाकू के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर पोक की वजह से डियाजियो खुद को आईपीएल से अलग करना चाहती है.
17000 करोड़ की डील
साल 2008 में विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 476 करोड़ रुपये में आरसीबी को खरीदा था. साल 2014 में माल्या की यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड को ब्रिटिश कंपनी डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड ने खरीद लिया था. अगर ये डील होती है तो ये कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. अगर आरसीबी 17000 करोड़ में बिकती है तो ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा. हालांकि अब इन आशंकाओं और खबरों पर अब ब्रेक लग गया है.