trendingNow12850197
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Jagdeep Dhankhar: उपराष्‍ट्रपत‍ि रहे जगदीप धनखड़ की क‍ितनी नेटवर्थ, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग; और क्‍या म‍िलती हैं सुव‍िधाएं?

Jagdeep Dhankhar Networth: उपराष्‍ट्रपत‍ि पद  पर रहने के दौरान जगदीप धनखड़ को सरकार की तरफ से चार लाख रुपये महीने का वेतन द‍िया जाता था. इसके अलावा उन्‍हें सरकार से क्‍या-क्‍या सुव‍िधाएं म‍िलती थीं? 

Jagdeep Dhankhar: उपराष्‍ट्रपत‍ि रहे जगदीप धनखड़ की क‍ितनी नेटवर्थ, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग; और क्‍या म‍िलती हैं सुव‍िधाएं?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 22, 2025, 09:17 AM IST
Share

Jagdeep Dhankhar Salary: देश के उपराष्‍ट्रपत‍ि रहे जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने अपने पद से 21 जुलाई को इस्‍तीफा दे द‍िया. उन्‍होंने इस्‍तीफा देने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला द‍िया है. उनके इस कदम के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है. वह उपराष्‍ट्रपत‍ि बनने से पहले वकील, राजनेता और पश्‍चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं. राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने इस्‍तीफे में धनखड़ ने कहा क‍ि वह डॉक्‍टरों की सलाह पर इस्‍तीफा दे रहे हैं. उनके इस्‍तीफे के बाद व‍िपक्षी नेताओं के अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं. उपराष्‍ट्रपत‍ि पद पर रहने के दौरान वह कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. आइए जानते हैं राष्‍ट्रपत‍ि के पद पर रहते हुए धनखड़ की सैलरी क्‍या रही, उनकी पास क‍ितनी संपत्ति है और नेटवर्थ क‍ितनी है?

भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी और भत्‍ते

देश के उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ को संवैधानिक पद के अनुरूप तय वेतन और अलग-अलग तरह के भत्‍ते म‍िलते थे. देश में उपराष्ट्रपति की सैलरी समय-समय पर संशोध‍ित होती रही है. मौजूदा समय में यह करीब 4 लाख रुपये महीना है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति को आध‍िकार‍िक आवास, मेड‍िकल फैस‍िल‍िटी, ट्रैवल अलाउंस, स‍िक्‍योर‍िटी और अन्य सुविधाएं म‍िलती है. ये सभी भत्ते पद की गरिमा और जिम्मेदारियों के ह‍िसाब से देय होते हैं. उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में काम करने के अलावा राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उनके कर्तव्यों का निर्वहन भी करते हैं.

इस्तीफे के साथ समाप्‍त हो जाएंगी सभी सुविधाएं
उपराष्ट्रपति की हर हफ्ते की सैलरी की बात करें तो यह 92,307 रुपये होती है. द‍िल्‍ली में स्‍थ‍ित‍ उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में मेंटीनेंस, कर्मचार‍ियों की सैलरी और अन्य सुविधाओं का खर्च सरकार की तरफ से वहन क‍िया जाता है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति को यात्रा के लिए विशेष विमान और वाहन की सुव‍िधाएं भी म‍िलती हैं. धनखड़ के इस्तीफे के साथ ही ये सभी सुविधाएं समाप्त हो जाएंगी. अब उनकी आमदनी का सोर्स उनकी अपनी संपत्ति और अन्य निवेश पर निर्भर होगा.

कहां है उपराष्‍ट्रपत‍ि का न‍िवास?
उपराष्‍ट्रपत‍ि के तौर पर जगदीप धनखड़ नई द‍िल्‍ली स्‍थित चर्च रोड पर बने आध‍िकार‍िक वाइस प्रेसीडेंट एन्‍क्‍लेव में रह रहे थे. यहां पर यह आवास करीब 6.5 एकड़ जमीन में फैला है. जगदीप धनखड़ की नेटवर्थ से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं हैं. लेक‍िन मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार उनके पास करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि है. इसमें से चल संपत्‍त‍ि की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये और अचल संपत्‍त‍ि करीब 3.5 करोड़ रुपये की है. उपराष्‍ट्रपत‍ि पद पर म‍िलने वाली सैलरी के अलावा उनको कृष‍ि जमीन से भी आमदनी होती है. उन्‍हें पेंशन और बैंक में जमा पैसे पर ब्‍याज आद‍ि म‍िलता है.

FAQ
Q1. उपराष्‍ट्रपत‍ि की सैलरी क‍ितनी होती है?
A. भारत के उपराष्‍ट्रपत‍ि की सैलरी चार लाख रुपये महीना है.

Q2. जगदीप धनखड़ ने उपराष्‍ट्रपत‍ि पद से इस्‍तीफा क्‍यों द‍िया?
A. भारत के उपराष्‍ट्रपत‍ि पद से जगदीप धनखड़ ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए इस्‍तीफा द‍िया.

Q3. जगदीप धनखड़ के पास क‍ितनी संपत्‍त‍ि है?
A. जगदीप धनखड़ के पास करीब 8 करोड़ रुपये की कुल संपत्‍त‍ि है. इसमें से 4.5 करोड़ रुपये की चल संपत्‍त‍ि और 3.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्‍त‍ि है.

Read More
{}{}