Jaipur Delhi Distane: अगर आप भी वीकेंड पर दिल्ली से जयपुर का सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, जयपुर से दिल्ली के बीच अब आप पहले से ज्यादा फर्राटे से सफर कर सकेंगे. यानी दोनों के शहरों के बीच सफर करने में अब पहले से कम समय लगेगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बागराना और बांदीकुई के बीच 65 किमी का नया हिस्सा खोल दिया है. इस रास्ते को जल्द ट्रायल के लिए शुरू किया जाएगा. सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की तरफ से जल्द इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा.
ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी
यह नया हिस्सा जयपुर के बाहरी इलाके बागराना को बांदीकुई से जोड़ता है. अभी जयपुर से यात्रियों को दौसा के रास्ते जयपुर-आगरा रोड से होकर एक्सप्रेसवे तक जाना पड़ता है. नए अपडेट के बाद रोटरी सर्कल या रिंग रोड से आने वाले लोग बागराना में क्लोवरलीफ रैंप और स्लिप लेन से सीधे एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकते हैं. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी और पहले से कम समय लगेगा.
ढाई घंटे में डीएनडी और तीन घंटे में दिल्ली
नए रास्ते से दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे तक ढाई घंटे में पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या IGI एयरपोर्ट तक का सफर तीन से साढ़े तीन घंटे में पूरा कर सकेंगे. पहले इस सफर को तय करने में साढ़े चार घंटे का समय लगता था. इस रास्ते के शुरू होने से यात्रियों के समय की बड़ी बचत होगी. इससे आसपास के गांवों को भी फायदा होगा. रास्ते में भेडोली, खुरीकुर्द, सुंदरपुरा और गीला की नंगल में चार नए इंटरचेंज बनाए गए हैं. इससे आसपास के गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
एक घंटे का समय बच जाएगा
पहले, यात्री दौसा के बंधरेज में एक्सप्रेसवे से उतरकर जयपुर-आगरा हाईवे से जाते थे, जिस पर अक्सर जाम रहता था. अब नया रास्ता जाम से बचाएगा और एक घंटे का समय कम करेगा. एचएचएआई (NHAI) के रीजनल अधिकारी प्रदीप अत्री ने बताया कि बांदीकुई-जयपुर हिस्से का आखिरी सिक्योरिटी चेक चल रहा है. जरूरत पड़ने पर सुधार किये जाएंगे. NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि यह रास्ता ढाई साल में बनकर तैयार हुआ है. NHAI जयपुर को दिल्ली-आगरा हाईवे से जोड़ने के लिए एक और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का प्लान बना रहा है.