trendingNow12826368
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

जेन स्ट्रीट के खिलाफ SEBI की कार्रवाई, नुवामा के शेयर 10 प्रतिशत से ज्‍यादा टूटे

सेबी की कार्रवाई के बाद आए बिकवाली के दबाव के कारण शेयर ने इंट्रडे में 7,280.50 रुपये का निचला स्तर छुआ है. नुवामा के अलावा अन्य वेल्थ मैनेजनेंट और एक्सचेंज कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. 

जेन स्ट्रीट के खिलाफ SEBI की कार्रवाई, नुवामा के शेयर 10 प्रतिशत से ज्‍यादा टूटे
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 04, 2025, 02:22 PM IST
Share

Nuvama Share Price: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की तरफ से अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट को घरेलू इक्‍व‍िटी मार्केट में ब‍िजनेस करने से रोक दिया गया, जिसके बाद नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयरों में 10 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. सेबी ने अपने आदेश में अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म को कथित तौर पर 4,843.5 करोड़ रुपये के गलत प्रॉफ‍िट को वापस करने के ल‍िए कहा के ल‍िए कहा है. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट भारतीय शेयर बाजारों के लिए जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग पार्टनर है.

7280 रुपये के न‍िचले स्‍तर तक गया शेयर

दोपहर 1:44 पर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर 10.10 प्रतिशत गिरकर 7,350 रुपये पर था. एक द‍िन पहले गुरुवार के ट्रेड‍िंग सेशन में यह 8,175.50 रुपये पर बंद हुआ था. सेबी की कार्रवाई के बाद आए बिकवाली के दबाव के कारण शेयर ने इंट्रडे में 7,280.50 रुपये का निचला स्तर छुआ है. नुवामा के अलावा अन्य वेल्थ मैनेजनेंट और एक्सचेंज कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का शेयर 6 प्रतिशत से ज्‍यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, एंजेल वन के शेयर में भी 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट थी.

प्रतिभूति बाजार तक पहुंचने से रोक दिया गया
अपने आदेश में नियामक ने जेन स्ट्रीट और उससे जुड़ी कंपनियों के बैंक खातों से डेबिट फ्रीज करने का भी निर्देश दिया है, जिनमें जेएसआई2 इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जेन स्ट्रीट सिंगापुर पीटीई लिमिटेड और जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग लिमिटेड शामिल हैं. सेबी ने अपने आदेश में कहा, 'संस्थाओं को प्रतिभूति बाजार तक पहुंचने से रोक दिया गया है और उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिभूतियों को खरीदने, बेचने या अन्य लेन-देन करने से भी प्रतिबंधित किया गया है.'

सेबी के आदेश के अनुसार जेन स्ट्रीट ने 1 जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2025 के बीच इंड‍ियन एक्सचेंज पर इंडेक्स ऑप्शंस में ट्रेडिंग के जरिये 43,289.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. (IANS) 

Read More
{}{}