trendingNow12840210
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

320 की रफ्तार से भारत में दौड़ेगी जापान की हाईटेक बुलेट ट्रेन, सिर्फ 2 घंटों में होगा मुंबई-अहमदाबाद का सफर

भारत में बुलेट ट्रेन का सपना अब हकीकत की दहलीज पर पहुंच चुका है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर जापान की हाईटेक E10 शिंकानसेन बुलेट ट्रेन दौड़ती नजर आएगी.

320 की रफ्तार से भारत में दौड़ेगी जापान की हाईटेक बुलेट ट्रेन, सिर्फ 2 घंटों में होगा मुंबई-अहमदाबाद का सफर
Shivendra Singh|Updated: Jul 14, 2025, 09:03 PM IST
Share

भारत में बुलेट ट्रेन का सपना अब हकीकत की दहलीज पर पहुंच चुका है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर जापान की हाईटेक E10 शिंकानसेन बुलेट ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. यह ट्रेन 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और महज 2 घंटे में मुंबई से अहमदाबाद का सफर तय करेगी.

रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, भारत में पहले E5 वेरिएंट की जापानी बुलेट ट्रेन से ट्रायल किया जाएगा, जो इस समय जापान में ऑपरेशन में है. इन ट्रायल्स से सीख लेकर आने वाली E10 वेरिएंट को भारत की जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज किया जाएगा. ये नई पीढ़ी की बुलेट ट्रेनें भारत और जापान में एक साथ 2030 के आसपास लॉन्च की जाएंगी.

508 किमी का रेल कॉरिडोर
508 किमी लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की बात करें तो इसमें 352 किमी हिस्सा गुजरात में और 156 किमी महाराष्ट्र में आता है. अब तक 310 किमी एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट को जापानी शिंकानसेन तकनीक से बनाया जा रहा है, जो विश्वभर में अपनी स्पीड, सेफ्टी और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है.

E10 शिंकानसेन ट्रेन
सरकारी बयान के अनुसार, “जापान और भारत की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के तहत जापान सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए E10 शिंकानसेन ट्रेनें देने पर सहमति जताई है. भारत में 2026 तक पहला प्रोटोटाइप ट्रायल के लिए ट्रैक पर उतरेगा, जबकि कमर्शियल ऑपरेशन 2027 से शुरू होने की संभावना है.

इस बीच भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भी पहल कर रही है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और BEML मिलकर एक स्वदेशी हाई-स्पीड ट्रेन विकसित कर रहे हैं, जिसकी रफ्तार 280 किमी प्रति घंटा होगी. वहीं, सिग्नलिंग और टेलीकॉम सिस्टम के लिए यूरोपीय तकनीक और भारतीय कंपनियों को मिलकर कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं.

F&Q

1. बुलेट ट्रेन क्या है?
उत्तर:
बुलेट ट्रेन एक हाई-स्पीड रेल है, जो 250-350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. यह पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में बहुत तेज, सुरक्षित और आरामदायक होती है. जापान की शिंकानसेन दुनिया की पहली और सबसे फेमस बुलेट ट्रेन सिस्टम है.

2. भारत में पहली बुलेट ट्रेन कब और कहां चलेगी?
उत्तर:
भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी. यह 508 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर है, जिसका निर्माण जापानी शिंकानसेन तकनीक से हो रहा है. इसके कमर्शियल ऑपरेशन 2030 में शुरू होने की उम्मीद है.

3. बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति कितनी होगी?
उत्तर:
भारत में प्रस्तावित बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और औसत गति लगभग 250 से 280 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इससे मुंबई-अहमदाबाद का सफर केवल 2 से 3 घंटे में पूरा होगा.

4. क्या बुलेट ट्रेन के टिकट महंगे होंगे?
उत्तर:
बुलेट ट्रेन के किराए की तुलना हवाई यात्रा से की जा रही है, लेकिन यह थोड़ी सस्ती या बराबर हो सकती है. हालांकि, सरकार कोशिश कर रही है कि यह आम जनता के लिए अधिक किफायती हो.

5. बुलेट ट्रेन की सुरक्षा कितनी है?
उत्तर:
बुलेट ट्रेन ज्यादा सेफ मानी जाती है. जापान में पिछले 50 वर्षों में बुलेट ट्रेन से एक भी दुर्घटना में जान नहीं गई है. ट्रेन में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, सिग्नलिंग सिस्टम और इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम लगे होते हैं जो दुर्घटनाओं को रोकते हैं.

Read More
{}{}