trendingNow12843247
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

एविएशन कंपनी के शेयर ने लगाई रॉकेट जैसी छलांग, CEO रातों-रात बन गया अरबपति; जानिए कौन है वो शख्स

शेयर बाजार में कब किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता! कुछ ऐसा ही हुआ एविएशन इंडस्ट्री के एक CEO के साथ, जिनकी कंपनी के शेयरों ने कुछ ही घंटों में ऐसी छलांग लगाई कि वो सीधे अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए. 

एविएशन कंपनी के शेयर ने लगाई रॉकेट जैसी छलांग, CEO रातों-रात बन गया अरबपति; जानिए कौन है वो शख्स
Shivendra Singh|Updated: Jul 16, 2025, 11:06 PM IST
Share

शेयर बाजार में कब किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता! कुछ ऐसा ही हुआ एविएशन इंडस्ट्री के एक CEO के साथ, जिनकी कंपनी के शेयरों ने कुछ ही घंटों में ऐसी छलांग लगाई कि वो सीधे अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए. अमेरिका की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी जॉबी एविएशन के शेयरों ने जबरदस्त उछाल दर्ज की. अप्रैल से अब तक कंपनी के शेयरों में 160% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली और इसी तेजी के साथ कंपनी के CEO जोबेन बेविर्ट (JoeBen Bevirt) रातों-रात अरबपति क्लब में शामिल हो गए.

जॉबी एविएशन का शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में $13.92 तक पहुंच गया, जो पिछले कुछ महीनों में इसका सबसे हाई लेवल है. इस तेजी से जोबेन बेविर्ट की नेटवर्थ $1.3 बिलियन (करीब ₹10,800 करोड़) से ज्यादा हो गई, क्योंकि कंपनी में उनकी 12% हिस्सेदारी है.

आखिर क्यों बढ़ा इतना शेयर?
इस अचानक उछाल के पीछे कई बड़ी वजहें हैं:
* eVTOL टेक्नोलॉजी यानी उड़ने वाली टैक्सी में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी
दुबई में सफल पायलट टेस्ट फ्लाइट, जिससे तकनीक को बड़ी मान्यता मिली
अमेरिकी रक्षा विभाग की बढ़ती रुचि और संभावित सैन्य सहयोग
* प्रोडक्शन विस्तार, कैलिफोर्निया और ओहायो में प्लांट सेटअप की प्लानिंग
2025 तक NYC और LA में व्यावसायिक संचालन शुरू करने की प्लानिंग
इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा eVTOL को सपोर्ट देने वाला कार्यकारी आदेश भी इस सेक्टर में नए इन्वेस्टर्स को खींच रहा है.

कौन हैं जोबेन बेविर्ट?
जोबेन बेविर्ट, 51 वर्षीय इंजीनियर, इनवेन्टर और अब अरबपति उद्यमी हैं. उन्होंने 2009 में जॉबी एविएशन की शुरुआत की थी, जिसमें उनका उद्देश्य शहरों में भीड़-भाड़ से बचकर तेज, साफ और शांत यात्रा को संभव बनाना था. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई यूसी डेविस और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की थी.

जॉबी के एयर टैक्सी में क्या खास?
जॉबी का फ्लाइंग टैक्सी एयरक्राफ्ट 200 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और इसे रनवे की जरूरत नहीं होती. यह 100 गुना कम शोर करता है, और शहरी ट्रैफिक की तुलना में यात्रा को काफी तेज बना सकता है. मैनहट्टन से JFK एयरपोर्ट तक केवल 7 मिनट में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत
हालांकि जॉबी एविएशन की उड़ान तेज है, लेकिन कमाई के मामले में अभी कंपनी शुरुआती चरण में है. 2024 में इसकी कुल आय सिर्फ $136,000 रही है और अभी तक कोई व्यावसायिक सेवा शुरू नहीं हुई है. Zacks जैसे निवेश रेटिंग प्लेटफॉर्म ने इसे “Sell” की सलाह दी है, क्योंकि शेयर की कीमत संभावित जोखिमों के मुकाबले अधिक मानी जा रही है.

Read More
{}{}