trendingNow12855334
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

करिश्मा कपूर के एक्स हसबेंड संजय कपूर की मौत पर आया नया मोड़! फैमिली में क्या चल रहा ये ड्रामा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है. बीते 12 जून को दिल्ली में पोलो खेलते समय संजय कपूर की अचानक मृत्यु हो गई थी.

करिश्मा कपूर के एक्स हसबेंड संजय कपूर की मौत पर आया नया मोड़! फैमिली में क्या चल रहा ये ड्रामा?
Shivendra Singh|Updated: Jul 25, 2025, 09:00 PM IST
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur death) की मौत को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है. बीते 12 जून को दिल्ली में पोलो खेलते समय संजय कपूर की अचानक मृत्यु हो गई थी. बताया गया कि एक मधुमक्खी उनके मुंह में घुस गई थी, जिससे विंड पाइप ब्लॉक हो गया और हार्ट अटैक आ गया. लेकिन अब इस मौत को लेकर उनके परिवार, खासकर मां रानी कपूर ने गंभीर सवाल उठाए हैं.

रानी कपूर ने आरोप लगाया है कि बेटे की मौत के पीछे जो वजह बताई जा रही है, वह संदिग्ध है और कुछ न कुछ जरूर छिपाया जा रहा है. उनका दावा है कि शोक के इस समय में न सिर्फ उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया, बल्कि उनसे कुछ दस्तावेजों पर साइन भी करवाए गए. उनका यह भी आरोप है कि संजय की मृत्यु के तुरंत बाद उनके बिजनेस साम्राज्य और विरासत को हड़पने की कोशिश की गई.

संजय कपूर की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) में अब उनकी पत्नी प्रिया सचदेव को चेयरपर्सन बना दिया गया है. रानी कपूर ने कंपनी और सेब को पत्र लिखकर इस निर्णय पर आपत्ति जताई है. उन्होंने मांग की थी कि कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) को मौजूदा हालातों को देखते हुए स्थगित कर दिया जाए.

कंपनी ने किया खारिज
हालांकि, कंपनी ने इस मांग को खारिज कर दिया और AGM तय तारीख पर आयोजित की. कंपनी का कहना है कि रानी कपूर सोना कॉमस्टार की शेयरहोल्डर नहीं हैं और उनके अनुरोध को कानूनी सलाह लेने के बाद अस्वीकार कर दिया गया. एक ऑफिशियल बयान में कहा गया कि रानी कपूर की ईमेल 24 जुलाई की रात को प्राप्त हुई थी, जबकि AGM अगले दिन थी. समय की कमी और कानूनी राय के आधार पर बैठक स्थगित नहीं की गई.

संजय कपूर की मौत पर संदेह
इस पूरे घटनाक्रम ने संजय कपूर की मौत को लेकर संदेह और पारिवारिक कलह को उजागर कर दिया है. जहां एक ओर कंपनी अपनी कानूनी प्रक्रिया का हवाला दे रही है, वहीं संजय की मां न्याय और पारदर्शिता की मांग कर रही हैं. क्या वाकई संजय कपूर की मौत एक नॉर्मल हादसा था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? आने वाले दिनों में कई खुलासे हो सकते हैं.

Read More
{}{}