trendingNow12869979
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

मीरा मुराती के साथी ने ठुकराया जुकरबर्ग का ऑफर, कौन हैं 12600 करोड़ के पैकेज को लात मारने वाले एंड्रयू टुलॉक?

Who is Mira Murati: मेटा के ऑफर को ठुकराने के कारण चर्चा में आए एंड्रयू टुलॉक ने सिडनी यूनिवर्सिटी से मैथ ऑनर्स क‍िया है. इसके बाद उन्होंने कैंब्रिज यून‍िवर्स‍िटी से मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री के बाद अब यूसी बर्कले से पीएचडी कर रहे हैं.

मीरा मुराती के साथी ने ठुकराया जुकरबर्ग का ऑफर, कौन हैं 12600 करोड़ के पैकेज को लात मारने वाले एंड्रयू टुलॉक?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 06, 2025, 07:46 PM IST
Share

Who is Andrew Tulloch: प‍िछले द‍िनों मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के ऑफर को ठुकराने वाली मीरा मुराती (Mira Murati) एक बार फ‍िर से चर्चा में हैं. जुकरबर्ग ने प‍िछले द‍िनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की रेस में द‍िग्‍गज कंपन‍ियों को टक्‍कर देने के लि‍ए मीरा मुराती (Mira Murati) की कंपनी थिंक‍िंग मशीन्स लैब (Thinking Machines Lab) का अध‍िग्रहण करने की कोश‍िश की. मुराती पहले ओपन एआई (Open AI) की सीटीओ रह चुकी हैं और उन्‍होंने जुकरबर्ग के करीब 82,00 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा द‍िया था.

टुलॉक ने भी ठुकरा द‍िया 12600 लाख करोड़ का पैकेज

इस ऑफ‍र को ठुकराए जाने के बाद जुकरबर्ग ने मुराती की कंपनी के टॉप टैलेंट को अपने यहां खींचने की कोश‍िश की. लेक‍िन उन्‍हें यहां भी कामयाबी नहीं म‍िल पाई. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार जुकरबर्ग ने कंपनी के करीब 50 कर्मचार‍ियों में से 12 से ज्‍यादा एम्‍पलाई को मेटा ज्‍वाइन करने का ऑफर द‍िया. इस बार जुकरबर्ग ने यह कोश‍िश थिंक‍िंग मशीन्स लैब के को-फाउंडर एंड्रयू टुलॉक को लेकर की. जुकरबर्ग की तरफ से टुलॉक को छह साल के दौरान डेढ़ अरब डॉलर (करीब 1.23 लाख करोड़) का पैकेज ऑफर क‍िया गया. लेक‍िन टुलॉक ने भी उनके इस पैकेज को ठुकरा द‍िया.

एंड्रयू टुलॉक मशीन लर्न‍िंग एक्‍सपर्ट
आपको बता दें थिंक‍िंग मशीन्स लैब के को-फाउंडर एंड्रयू टुलॉक मशीन लर्न‍िंग एक्‍सपर्ट हैं. उन्‍होंने भी साल 2012 से 2023 तक करीब 11 साल मेटा में जॉब की है. साल 2023 में ओपन एआई ज्‍वाइन करने वाले टुलॉक ने 2025 की शुरुआत में मुराती के साथ थिंक‍िंग मशीन्स की शुरुआत की. दूसरी तरफ मीड‍िया में आ रही इस खबर पर मेटा के स्‍पोक्‍सपर्सन एंडी स्टोन ने डेढ़ अरब डॉलर के ऑफर को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा इस तरह के पैकेज मेटा के शेयर की कीमत पर ड‍िपेंट करते हैं. स्टोन की तरफ से यह भी साफ क‍िया गया क‍ि मेटा की तरफ से थिंकिंग मशीन्स लैब को खरीदने कोश‍िश नहीं की गई.

कौन हैं एंड्रयू टुलॉक?
मेटा के ऑफर को ठुकराने के कारण चर्चा में आए एंड्रयू टुलॉक (Andrew Tulloch) ने सिडनी यूनिवर्सिटी से मैथ ऑनर्स क‍िया है. इसके बाद उन्होंने कैंब्रिज यून‍िवर्स‍िटी से मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री के बाद अब यूसी बर्कले से पीएचडी कर रहे हैं. मेटा में काम करने के दौरान हर कोई उनके काम का मुरीद था. इसको लेकर ही मेटा के सुपरइंटेलिजेंस लैब के हेड एलेक्जेंडर वांग ने भी उन्हें वापस लेने की कोश‍िश की थी. 2016 में ओपन एआई के ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी टुलॉक को ज्‍वाइन कराने की कोशिश की थी. लेकिन उस समय उनकी फेसबुक वाली सैलरी मैच नहीं कर सकी.

मीरा मुराती को भी जान‍िए
AI की दुन‍िया बड़ा नाम बन चुकीं मीरा मुराती का जन्‍म अल्बानिया में हुआ था. 16 साल की उम्र में उन्हें ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर आइलैंड पर स्थित पियर्सन यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ द पैसिफिक में हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली थी. उनके पास दो अंडरग्रेजुएट डिग्री हैं. ओपनएआई से पहले मुराती ने गोल्डमैन सैक्स, जोड‍ियाक एयरोस्पेस और टेस्ला जैसी द‍िग्‍गज कंपनियों में काम क‍िया है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्‍होंने 2018 में ओपनएआई ज्‍वाइन क‍िया. इसके बाद उन्‍हें प्रमोट कर ओपनएआई का चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बना दिया गया.

कंपनी की वैल्यूएशन 12 अरब डॉलर के करीब
टुलॉक के अलावा भी मेटा की तरफ से कई और लोगों को ज्‍वाइन कराने की कोश‍िश की गई. मेटा की तरफ से ओपन एआई और कई स्टार्टअप जैसे डारियो अमोदेई की एंथ्रोपिक और मुराती की थिंकिंग मशीन्स से भी कई शीर्ष लोगों को ज्‍वाइन कराने की कोश‍िश की. मेटा की तरफ से 10 ओपन एआई एम्‍पलाई को हायर क‍िया गया है. आपको बता दें थिंकिंग मशीन्स लैब की तरफ से अभी क‍िसी तरह का प्रोडक्‍ट लॉन्‍च नहीं क‍िया गया. लेकिन कंपनी की वैल्यूएशन 12 अरब डॉलर के करीब है. 

Read More
{}{}