trendingNow12827425
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

दो बार कूटा मोटा पैसा, फ‍िर से करोड़पति बनाएगा यह 73 पैसे वाला खूबसूरत शेयर! आपने खरीदा क्‍या?

Khoobsurat Ltd Share Upper Circuit: खूबसूरत लिमिटेड का शेयर हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी दर्ज करने के बाद 0.73 पैसे पर बंद हुआ. प‍िछले एक हफ्ते में शेयर में कई बार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग चुका है. 

दो बार कूटा मोटा पैसा, फ‍िर से करोड़पति बनाएगा यह 73 पैसे वाला खूबसूरत शेयर! आपने खरीदा क्‍या?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 05, 2025, 12:50 PM IST
Share

Khoobsurat Ltd Share Price: भारतीय शेयर बाजार में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक का दौर चल रहा है. भारत-अमेरिका की होने वाली ट्रेड डील से पहले हफ्ते के आख‍िरी द‍िन शुक्रवार को बाजार में ग‍िरावट देखी गई. ग‍िरावट के बीच भी कुछ शेयर न‍िवेशकों को फायदा दे रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ शेयर अपर सर्क‍िट के नजदीक बंद हुए. इन शेयरों की कीमत भी ज्‍यादा नहीं है. मामूली सी कीमत पर म‍िलने वाले यह शेयर न‍िवेशकों को करोड़पत‍ि बना सकता है. जी हां, हम ज‍िस शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम खूबसूरत लिमिटेड (Khoobsurat Ltd) है. खूबसूरत लिमिटेड के शेयर में प‍िछले कुछ द‍िन से लगातार तेजी देखी जा रही है.

शेयर में पहले भी तेजी आ चुकी

यह पहला मौका नहीं है जब खूबसूरत लिमिटेड (Khoobsurat Ltd) का यह शेयर लगातार चढ़ रहा है. इस शेयर में पहले भी तेजी आ चुकी है और यह न‍िवेशकों को शानदार र‍िटर्न दे चुका है. अच्‍छा र‍िटर्न देने के बाद शेयर में आई ग‍िरावट से न‍िवेशक कंगाल भी हुए थे. अभी शेयर एक रुपये से भी कम कीमत पर म‍िल रहा है. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन खूबसूरत लिमिटेड का शेयर 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी के साथ 0.73 पैसे पर बंद हुआ. प‍िछले एक हफ्ते के दौरान शेयर में कई बार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग चुका है. एक हफ्ते के दौरान शेयर 20 फीसदी और एक महीने में 25 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है.

फ‍िर से करोड़पति बनाने की राह पर शेयर?
शेयर में आ रही तेजी से उम्‍मीद की जा रही है क‍ि यह शेयर फ‍िर से करोड़पति बनाने की राह पर चल पड़ा है. शेयर ने 2021 से 2022 के बीच महज चार महीने में इनवेस्‍टर को अच्‍छा रिटर्न दिया था. ज‍िन लोगों ने शेयर में मोटा पैसा न‍िवेश क‍िया, वो तो करोड़पत‍ि बन गए. 15 नवंबर 2021 को शेयर की कीमत महज 16 पैसे थी. इसके बाद शेयर में आई तेजी ने ऐसा रंग द‍िखाया क‍ि यह चार महीने बाद चढ़कर 15 मार्च को 3.57 रुपये पर पहुंच गया. इन चार महीनों के दौरान शेयर ने न‍िवेशकों को 2130 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का मुनाफा द‍िया.

चार महीने में न‍िवेश बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंचा
ज‍िन न‍िवेशकों ने 15 नवंबर 2021 को शेयर में 5 लाख का न‍िवेश क‍िया होगा, उनका यह पैसा चार महीने में बढ़कर एक करोड़ रुपये भी ज्‍यादा हो गया. ऐसा नहीं है क‍ि यह पहला मौका है जब इस शेयर ने न‍िवेशकों को फायदा द‍िया है. इससे पहले भी शेयर ने 17 जनवरी 2014 को 22.36 रुपये का ऑल टाइम हाई टच क‍िया था. उस समय भी शेयर तेजी से चढ़ा था और न‍िवेशकों को मालामाल कर द‍िया था. साल 2014 और 2022 में रफ्तार पकड़ने के बाद यह शेयर नीचे भी आया है. साल 2022 में 3.57 रुपये पर पहुंचने वाले इस शेयर ने एक बार फ‍िर प‍िछले एक साल के दौरान न‍िवेशकों को नुकसान भी द‍िया है. यानी इसका ट्रेंड उठा-पटक का रहा है.

कई अपर सर्क‍िट के साथ रफ्तार पकड़नी शुरू
29 जुलाई 2024 को शेयर की कीमत 1.96 रुपये थी. इसके बाद यह ग‍िरकर 27 मार्च 2025 को 0.43 पैसे पर आ गया. अब फ‍िर से शेयर ने कई अपर सर्क‍िट के साथ रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. प‍िछले ट्रेंड को देखकर तो यही लग रहा है क‍ि शेयर एक बार फ‍िर से करोड़पत‍ि बनाने की राह पर आगे बढ़ चुका है. खूबसूरत लिमिटेड का शेयर जुलाई 2013 में ल‍िस्‍ट हुआ था. उस समय यह शेयर 1.51 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ था. इसके बाद शेयर चढ़कर 17 जनवरी 2014 को ऑल टाइम हाई 22.36 रुपये तक जा चुका है. हालांकि बाद में इस शेयर में ग‍िरावट आई. 2022 में भी चढ़ने के बाद यह शेयर नीचे आ गया था.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज की तरफ से क‍िसी भी तरह के न‍िवेश की सलाह नहीं दी जाती. क‍िसी भी प्रकार का न‍िवेश करने से पहले अपने फाइनेंश‍ियल एडवाइजर से संपर्क करें.) 

Read More
{}{}