trendingNow12551693
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ब‍िड़ला का राजस्थान को लेकर बड़ा ऐलान, 30000 करोड़ का न‍िवेश करेंगे; क्‍या है पूरा प्‍लान

Cement Sector Investment: बिड़ला ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट राजस्थान में अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को एक करोड़ टन बढ़ाएगी. मौजूदा समय में ग्रुप की सीमेंट यून‍िट की राजस्थान में उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन है.

ब‍िड़ला का राजस्थान को लेकर बड़ा ऐलान, 30000 करोड़ का न‍िवेश करेंगे; क्‍या है पूरा प्‍लान
Zee News Desk|Updated: Dec 10, 2024, 09:56 AM IST
Share

Aditya Birla Group: आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा क‍ि उनका ग्रुप अगले चार से पांच साल में राजस्थान में रिन्यूएबल और सीमेंट सेक्टर में 30,000 करोड़ का निवेश करेगा. 'राइज‍िंग राजस्‍थान ग्‍लोबल सम‍िट' में बात करते हुए बिड़ला ने कहा कि हमारा परिवार राजस्थान से है हम यहां पर बड़े निवेशक भी हैं. हमारा अनुभव भी राजस्थान में काफी अच्छा रहा है. आगे चलकर हम प्रदेश में अगले चार से पांच साल में रिन्यूएबल एनर्जी और सीमेंट सेक्टर में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.

देश के अलग-अलग राज्यों में काफी अच्छे काम हो रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बिड़ला ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश के अलग-अलग राज्यों में काफी अच्छे काम हो रहे हैं और इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है. बिड़ला ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट राजस्थान में अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को एक करोड़ टन बढ़ाएगी. मौजूदा समय में ग्रुप की सीमेंट यून‍िट की राजस्थान में उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन है. उन्‍होंने आगे कहा कि ग्रुप की ज्‍वैलरी यून‍िट भी राज्य में एक छोटी मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग यून‍िट स्थापित करने की योजना बना रही है.

इकोनॉमी की रैंकिंग दसवें नंबर से सुधरकर पांचवीं हो गई
ड्यूश बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा ने बातचीत ने कहा कि देश की इकोनॉमी की रैंकिंग दसवें नंबर से सुधरकर पांचवीं हो गई है. भारत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है. यहां के बाजार उभर रहे हैं और लोगों की खर्च करने की क्षमता में इजाफा हो रहा है. इस कारण से भारत पर पूरी दुनिया का भरोसा बढ़ता जा रहा है. उदयपुर राजघराने के लक्ष्य राज सिंह मेवाड ने कहा कि इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूरिज्म सेक्टर पर बात की. इसके लिए उनका धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र की बारीकियों जैसे हेरिजेट टूरिज्म और वेडिंग टूरिज्म का जिक्र किया. इससे क्षेत्र के लोगों का मनोबल बढ़ता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का एक द‍िन पहले उद्घाटन किया. इस दौरान देश के बड़े कारोबारी और कई देशों के राजदूत इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का निर्यात पिछले 10 वर्षों में दोगुना हो गया है. 2014 के पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में देश में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (FDI) दोगुना हुआ है. इस दौरान भारत ने इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश तीन लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11 लाख करोड़ रुपये हो गया है. (IANS)

Read More
{}{}