trendingNow12826972
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

गुड़िया बेचकर एक मिनट में ₹9.5 करोड़ कमाता है ये शख्स, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

एक समय था जब खिलौनों को सिर्फ बच्चों की पसंद माना जाता था, लेकिन आज यही खिलौने कुछ लोगों को अरबपति बना रहे हैं. चीन के वांग निंग (Wang Ning) इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं.

गुड़िया बेचकर एक मिनट में ₹9.5 करोड़ कमाता है ये शख्स, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!
Shivendra Singh|Updated: Jul 05, 2025, 12:07 AM IST
Share

एक समय था जब खिलौनों को सिर्फ बच्चों की पसंद माना जाता था, लेकिन आज यही खिलौने कुछ लोगों को अरबपति बना रहे हैं. चीन के वांग निंग (Wang Ning) इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं. वांग निंग ने सिर्फ 38 साल की उम्र में वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े कारोबारी जीवनभर नहीं कर पाते. वो अब चीन के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं और उनकी कमाई इतनी जबरदस्त है कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे.

वांग निंग की कंपनी पॉप मार्ट ने एक छोटी सी गुड़िया ‘Labubu’ के जरिए दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. Labubu एक शरारती और दंतिल चेहरे वाला छोटा एल्फ जैसे दिखने वाला कैरेक्टर है, जिसे हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग (Kasing Lung) ने "The Monsters" नामक किताबों की सीरीज में बनाया था. इसी कैरेक्टर को पॉप मार्ट ने ब्लाइंड बॉक्स टॉय के रूप में लॉन्च किया और यहीं से इसने इतिहास रच दिया.

कैसे बनी Labubu करोड़ों की कमाई का जरिया?
लबूब एक ब्लाइंड-बॉक्स टॉय है, यानी ग्राहक को तब तक नहीं पता होता कि उसे कौन-सा वर्जन मिलेगा जब तक वह बॉक्स खोलता नहीं. इस अनिश्चितता और डिजाइन की क्यूटनेस के कारण लबूब दुनियाभर में हिट हो गया. एशिया, यूरोप और अमेरिका तक इसके कलेक्टर्स हैं, जो इसके लिमिटेड एडिशन के लिए लाखों रुपए खर्चने को तैयार रहते हैं. हाल ही में बीजिंग में एक लाइफ-साइज लबूब को 1.08 मिलियन युआन यानी करीब ₹1.2 करोड़ में नीलाम किया गया. इसके बाद लबूब को लेकर दीवानगी और भी बढ़ गई.

वांग निंग की नेटवर्थ और चौंकाने वाली कमाई
Forbes की रियल टाइम अरबपतियों की सूची के मुताबिक, वांग निंग की नेटवर्थ जून 2025 में USD 22.1 बिलियन (लगभग ₹1.84 लाख करोड़) हो चुकी है. 2024 में उनकी नेटवर्थ USD 7.59 बिलियन थी यानी सिर्फ एक साल में उनकी संपत्ति तीन गुना से ज्यादा बढ़ गई.

उनकी कमाई के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं:
- प्रति दिन: ₹13,700 करोड़
प्रति घंटे: ₹571 करोड़
प्रति 30 मिनट: ₹285 करोड़
प्रति मिनट: ₹9.52 करोड़

सेलेब्रिटी फैक्टर ने बढ़ाया क्रेज
लबूब की पॉपुलैरिटी तब और बढ़ गई जब K-pop स्टार लिसा को इसे पकड़े देखा गया. इसके बाद किम कार्दशियन, रिहाना और दुआ लीपा जैसी ग्लोबल सेलिब्रिटीज ने भी इसे अपनाया और लबूब ग्लोबल फैशन ट्रेंड बन गया.

Read More
{}{}