trendingNow12521368
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

LIC की वेबसाइट का टेक्‍न‍िकल इश्‍यू सॉल्‍व, तमिलनाडु के सीएम ने क‍िया यह ट्वीट

LIC Website: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स पर एलआईसी के हिंदी वेबपेज का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए लिखा, ‘एलआईसी की वेबसाइट हिंदी थोपने के लिए प्रचार का साधन बनकर रह गई है. यहां तक ​​कि अंग्रेजी चुनने का विकल्प भी हिंदी में प्रदर्शित किया गया है.’

LIC की वेबसाइट का टेक्‍न‍िकल इश्‍यू सॉल्‍व, तमिलनाडु के सीएम ने क‍िया यह ट्वीट
Kriyanshu Saraswat|Updated: Nov 19, 2024, 06:51 PM IST
Share

LIC Technical Issue: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कहा कि उसकी वेबसाइट पर कुछ ‘तकनीकी समस्या’ के कारण भाषा में बदलाव नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब ऐसी क‍िसी भी प्रॉब्‍लम का समाधान हो गया है. एलआईसी की वेबसाइट के ‘होम पेज’ पर हिंदी भाषा के यूज को लेकर विवाद के बीच कंपनी ने यह बात कही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि एलआईसी (LIC) की वेबसाइट हिंदी थोपने के लिए प्रचार साधन बनकर रह गई है.

अंग्रेजी चुनने का विकल्प भी हिंदी में प्रदर्शित किया गया

एलआईसी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर यूजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद जताया. कंपनी ने कहा कि तकनीकी इश्‍यू के कारण भाषा में बदलाव नहीं हो पा रहा था. इंश्‍योरेंस कंपनी ने कहा, ‘हमारी कंपनी की वेबसाइट कुछ तकनीकी प्रॉब्‍लम के कारण भाषा पृष्ठ में फेरबदल नहीं कर पा रही थी. समस्या का अब समाधान हो गया है और वेबसाइट अंग्रेजी / हिंदी दोनों भाषा में उपलब्ध है.’ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स पर एलआईसी के हिंदी वेबपेज का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए लिखा, ‘एलआईसी की वेबसाइट हिंदी थोपने के लिए प्रचार का साधन बनकर रह गई है. यहां तक ​​कि अंग्रेजी चुनने का विकल्प भी हिंदी में प्रदर्शित किया गया है.’

अचानक से हिंदी को प्राथमिकता देना स्वीकार्य नहीं
उन्होंने दावा किया कि यह कुछ और नहीं बल्कि जबरन संस्कृति और भाषा को थोपना और भारत की विविधता को कुचलना है. भाजपा के सहयोगी और पीएमके संस्थापक डॉ. एस रामदास ने कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि अन्य भाषा बोलने वाले लोगों पर हिंदी थोपना है. उन्होंने कहा कि एलआईसी का यह प्रयास बेहद निंदनीय है क्योंकि वह गैर-हिंदी भाषी लोगों के बीच एक भाषा को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. रामदास ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'अचानक से सिर्फ हिंदी को प्राथमिकता देना स्वीकार्य नहीं है. एलआईसी का ग्राहक आधार भारत में विभिन्न भाषाओं के लोगों से बना है.'

उन्होंने कहा कि एलआईसी का ‘होम पेज’ तुरंत अंग्रेजी में बदला जाना चाहिए और तमिल भाषा में वेबसाइट शुरू की जानी चाहिए. अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने मामले को लेकर एलआईसी की आलोचना की और कहा कि संशोधित वेबसाइट वर्तमान में उन लोगों के लिए अनुपयोगी है जो उस भाषा को नहीं जानते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘वेबसाइट पर भाषा परिवर्तन का विकल्प भी हिंदी में है और इसे ढूंढना संभव नहीं है. यह निंदनीय है कि केंद्र सरकार हिंदी को थोपने के लिए किसी भी हद तक जा रही है.’ (भाषा)

Read More
{}{}