trendingNow12735506
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

LIC का मनी बैक प्लान, सिर्फ ₹150 के रोजाना निवेश से तैयार होगा ₹19 लाख का फंड , बीच-बीच में मिलते रहेंगे पैसे

LIC Money Back Plan: बच्चे की महंगी पढ़ाई की टेंशन हो या फिर बेटी की शादी दी. छोटे से निवेश से आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास ऐसे प्लान है, जो आपकी इस चिंता को दूर कर सकती है.

 LIC का मनी बैक प्लान, सिर्फ ₹150 के रोजाना निवेश से तैयार होगा ₹19 लाख का फंड , बीच-बीच में मिलते रहेंगे पैसे
Bavita Jha |Updated: Apr 29, 2025, 05:19 PM IST
Share

LIC Children Money Bank Plan : बच्चे की महंगी पढ़ाई की टेंशन हो या फिर बेटी की शादी दी. छोटे से निवेश से आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास ऐसे प्लान है, जो आपकी इस चिंता को दूर कर सकती है. एलआईसी का एक ऐसा ही प्लान है, जो आपको अपने बच्चों की हायर स्टडी के खर्चों से मुक्ति दिलाता है. इस प्लान के तहत आप सिर्फ 150 रुपये का रोजाना निवेश कर 19 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं.  

LIC न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान

LIC न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान आपकी छोटी-छोटी सेविंग से बच्चों के लिए बड़ा अमाउंट इकट्ठा करने में मदद करती है. एलआईसी का न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान  एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ इंश्योरेंस मनी बैक स्कीम है. इस प्लान में अगर आप रोजाना सिर्फ 150 रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के टाइम तक आपके पास 19 लाख रुपए तक का फंड तैयार हो जाएगा. LIC की चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. 

कब कर सकते हैं निवेश  

एलआईसी की इस स्कीम को आप अपने बच्चे के उम्र 12 साल होने तक कभी भी कर शुरू कर सकते हैं. यानी बच्चे की उम्र 0 से 12 साल तक आप इस स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं. इस स्कीम में खास है कि आपको बीच-बीच में पैसे मिलते रहते हैं. प्लान के तहते आपको बच्चे की उम्र 18, 20, 22 और 25 साल की उम्र के होने पर मनी बैक मिलेगा. 18 से 22 साल की उम्र तक आपको निवेश का 20-20 प्रतिशत रकम मिलेगा, बाकी 25 साल की उम्र में 40 प्रतिशत रकम मिल जाएगी.  बच्चे की उम्र 25 साल होने पर सम एश्योर्ड बोनस के साथ मिलता है.  

19 लाख तक का फंड हो जाएगा तैयार  
 अगर आपने बच्चे के जन्म लेने के साथ ही इस स्कीम की शुरुआत कर ली. यानी जब बच्चा शून्य साल का ही है और आपने रोजाना 150 रुपये के हिसाब से इस प्लान में निवेश करना शुरू कर दिया तो 25 साल में उसके लिए 19 लाख रुपये तक का फंड तैयार हो जाएगा. अगर आप कैलकुलेट करें तो 150 रुपये के हिसाब से आप मंथली 4500 रुपये और सालाना 55000 रुपए जमा करेंगे. यानी 25 साल में करीब 14 लाख रुपये का फंड मिलेगा, लेकिन आपको  मैच्योरिटी पर ब्याज और बोनस के साथ 19 लाख रुपए की रकम मिल जाएगी. यानी इस प्लान को लेकर आपने बच्चे के लिए एक अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं, जो उसकी स्टडी के खर्चों का वहन कर सकता है.  आप प्लान का प्रिमियम सालाना, छमाही, तिमाही या मंथली आधार पर रख सकते हैं. 
 

Read More
{}{}