LIC Guinness World Record: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक दिन में सबसे ज्यादा बीमा पॉलिसी बेचकर इतिहास रच दिया है. LIC ने 20 जनवरी 2024 को 24 घंटे में 4,52,839 एजेंटों के माध्यम से 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसी बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
LIC ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 'मैड मिलियन डे' नाम की एक खास पहल के तहत हासिल की है. इसकी अगुवाई LIC के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ महंती ने की थी. 'मैड मिलियन डे' यानी 20 जनवरी 2025 को हर एजेंट से कम से कम एक पॉलिसी करने की अपील की गई थी.
24 घंटे में सबसे ज़्यादा जीवन बीमा पॉलिसी बेचने का रिकॉर्ड
भारतीय जीवन बीमा निगम ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि उसने 24 घंटे में सबसे ज़्यादा जीवन बीमा पॉलिसी बेचने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि 20 जनवरी 2025 को हासिल हुई, जिसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी आधिकारिक रूप से मान्यता दी है. यह रिकॉर्ड LIC के समर्पित एजेंसी नेटवर्क की शानदार परफॉर्मेंस को दर्शाता है.
LIC के MD ने क्या कहा?
LIC ने अपने बयान में कहा, "यह रिकॉर्ड हमारे एजेंटों की डेडिकेशन, स्किल और समर्पण का सशक्त प्रमाण है. यह उपलब्धि हमारे उस मिशन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत हम अपने ग्राहकों और उनके परिवारों को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन प्रदान करते हैं."
LIC के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ महंती ने इस खास मौके पर सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने मिलकर 'मैड मिलियन डे' को ऐतिहासिक बना दिया.