trendingNow12781953
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

टॉप-10 कंपनियों में 4 की वैल्यू ₹1 लाख करोड़ से ऊपर, LIC ने सबको पछाड़ा

शेयर मार्केट में बीता हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. शेयर मार्केट में कंपनियों के मार्केट कैप में काफी बदलाव देखने को मिला.

  टॉप-10 कंपनियों में 4 की वैल्यू ₹1 लाख करोड़ से ऊपर,  LIC ने सबको पछाड़ा
Bavita Jha |Updated: Jun 01, 2025, 03:35 PM IST
Share

 Market Cap of top 10 Company: शेयर मार्केट में बीता हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. शेयर मार्केट में कंपनियों के मार्केट कैप में काफी बदलाव देखने को मिला. बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 4 कंपनियों की मार्केटकैप 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, एलआईसी को हुआ सबसे अधिक फायदा हुआ.  

 LIC को बंपर मुनाफा 

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 4 का बाजार पूंजीकरण बीते हफ्ते 1,01,370 करोड़ रुपए बढ़ा है.  इस दौरान लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) के मार्केटकैप में सबसे अधिक इजाफा हुआ है.  इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के मार्केटकैप में इजाफा हुआ है.  

TCS समेत इन कंपनियों का हाल 

वहीं, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और इन्फोसिस के मार्केटकैप में गिरावट हुई है. एलआईसी का मार्केटकैप सबसे अधिक 59,223.61 करोड़ रुपए बढ़कर 6,03,120.16 करोड़ रुपए हो गया है.  एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 19,589.54 करोड़ रुपए बढ़कर 7,25,036.13 करोड़ रुपए हो गया है. भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 14,084.20 करोड़ रुपए बढ़कर 10,58,766.92 करोड़ रुपए हो गया है. 

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,462.15 करोड़ रुपए बढ़कर 14,89,185.62 करोड़ रुपए हो गया है. बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करने वाली कंपनियों में टीसीएस शामिल है, जिसका मार्केट कैप 17,909.53 करोड़ रुपए घटकर 12,53,486.42 करोड़ रुपए रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 7,645.85 करोड़ रुपए घटकर 19,22,693.71 करोड़ रुपए रह गया है.  

बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,061.05 करोड़ रुपए से घटकर 5,70,146.49 करोड़ रुपए रह गया , जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केटकैप 2,605.81 करोड़ रुपए घटकर 10,31,262.20 करोड़ रुपए रह गया है. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 1,973.66 करोड़ रुपए घटकर 5,52,001.22 करोड़ रुपए हो गया और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 656.45 करोड़ रुपए घटकर 6,49,220.46 करोड़ रुपए हो गया.  भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है.  आरबीआई एमपीसी, पीएमआई, एफआईआई की गतिविधि और आने वाले वैश्विक आर्थिक आंकड़ों का असर बाजार पर देखने को मिलेगा.  आईएएनएस

Read More
{}{}