trendingNow12863609
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

LIC ने लॉन्‍च की शानदार योजना...मह‍िलाओं को हर महीने म‍िलेगा 7000 रुपये, क्‍या करना होगा?

LIC Bima Sakhi Yojana: एलआईसी की तरफ से 'वुमन करियर एजेंट (MCA) योजना' के तहत मह‍िलाओं की 'बीमा सखी' के तौर पर भर्त‍ियां की जा रही हैं. इसके तहत आप भी आवेदन कर सकती हैं, आइए जानते हैं इसके ल‍िए जरूरी योग्‍यता और पात्रता. 

LIC ने लॉन्‍च की शानदार योजना...मह‍िलाओं को हर महीने म‍िलेगा 7000 रुपये, क्‍या करना होगा?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 01, 2025, 04:02 PM IST
Share

LIC Bima Sakhi: अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा न‍िगम (LIC) में न‍िवेश करती हैं तो इस बार आपके ल‍िए देश की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी कमाई करने का मौका लेकर आई है. लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने 'वुमन करियर एजेंट (MCA) योजना' के तहत मह‍िलाओं को 'बीमा सखी' (Bima Sakhi) के तौर पर भर्ती करने का ऐलान क‍िया है. एलआईसी (LIC) की इस पहल का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है. इससे वे इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में अपना करियर बना सकेंगी. इसमें खास बात यह है कि उन्‍हें शुरुआती तीन साल तक हर महीने स्टाइपेंड (stipend) भी मिलेगा. एलआईसी की यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है.

एलआईसी बीमा सखी के लिए योग्यता

अगर आप भी एलआईसी बीमा सखी बनना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्‍यान रखना जरूरी है. सबसे पहला तो यह क‍ि आवेदन करते समय आपकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इसके अलावा अध‍िकतम उम्र 70 साल तक हो सकती है. एजुकेशन की बात करें तो आपने कम से कम 10वीं की परीक्षा पास की हो. गौरतलब है क‍ि यह स्टाइपेंड बेस्‍ड (stipend-based) अवसर है. इसका मतलब है कि आपको तय अवध‍ि तक मास‍िक मानदेय मिलेगा. लेकिन यह एलआईसी के साथ क‍िसी भी तरह से नियमित सरकारी नौकरी नहीं है.

हर महीने म‍िलेगा 7,000 रुपये का मानदेय
MCA योजना के तहत चयन‍ित मह‍िला एजेंट्स को पहले साल में हर महीने 7,000 रुपये का मानदेय म‍िलेगा. दूसरे साल यह मानदेय 6000 रुपये महीने का हो जाएगा. लेकिन, मानदेय की यह राश‍ि तब ही म‍िलेगी जब आपने पहले साल में जितनी पॉलिसी बेची थीं, उनमें से कम से कम 65% पॉलिसी एक्‍ट‍िव रहें. इसके बाद तीसरे साल में यह मानदेव 5,000 रुपये महीने का हो जाएगा. इसके लिए भी पहले साल की तरह शर्त लागू होगी. यानी दूसरे साल की पॉलिसी में से कम से कम 65% पॉलिसी एक्‍ट‍िव रहनी चाहिए.

तीन साल तक काम जमाने में म‍िलेगी मदद
यह स्टाइपेंड एक तरह की फाइनेंश‍ियल हेल्‍प है, जो शुरुआती तीन साल में बीमा सखी को अपना काम स्थापित करने में मदद करेगी. एलआईसी बीमा सखी के तौर पर हर महीने स्टाइपेंड पाने के ल‍िए कुछ शर्तों का पूरा क‍िया जाना जरूरी है. इसके ल‍िए पहली शर्त तो यही है क‍ि आपको हर साल कम से कम 24 नई लाइफ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी बेचनी होंगी. इसके साथ ही पहले साल में आपको 48,000 रुपये का कमीशन कमाना होगा. इसमें क‍िसी भी तरह का बोनस कमीशन शामिल नहीं है.

कौन आवेदन नहीं कर सकता?
कुछ लोग इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते. ऐसे लोग जो पहले से एलआईसी एजेंट हैं या एलआईसी में काम करते हैं, वो इसके ल‍िए आवेदन नहीं कर सकते. एलआईसी कर्मचारियों के करीबी रिश्तेदार जैसे पति / पत्‍नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, या ससुराल वाले भी इसके तहत आवेदन करने के ल‍िए मान्‍य नहीं हैं. एलआईसी के रिटायर्ड कर्मचारी भी आवेदन नहीं कर सकते. ऐसे एजेंट, जो पहले एलआईसी में काम कर चुके हैं और दोबारा नियुक्त होना चाहते हैं.

कैसे करें आवेदन?
एलआईसी बीमा सखी के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इन डॉक्‍यूमेंट में हाल‍िया पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करें. इसके अलावा सेल्‍फ अटेस्‍ड‍िड डॉक्‍यूमेंट जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, एजुकेशनल सर्ट‍िफ‍िकेट भी अपलोड करें.

FAQ
सवाल: एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत हर महीने क‍ितना स्टाइपेंड म‍िलेगा?
जवाब:
एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत पहले साल हर महीने 7000 रुपये का मानदेय द‍िया जाएगा. दूसरे साल में यह 6000 रुपये और तीसरे साल में 5000 रुपये हो जाएगा. 

Read More
{}{}