trendingNow12757236
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

LIC ने बनाया र‍िकॉर्ड, न्यू बिजनेस प्रीमियम 10 प्रतिशत बढ़ा; 1000 करोड़ से ज्‍यादा का फायदा

LIC Premium: प्राइवेट इंश्‍योरेंस कंपनियों ने 8,355.10 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो पिछले साल के 7,875.22 करोड़ रुपये से 6.09 प्रतिशत की वृद्धि है. आंकड़ों के अनुसार, इंडिविजुअल प्रीमियम कैटेगरी में एलआईसी (LIC) ने 0.46 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की. 

LIC ने बनाया र‍िकॉर्ड, न्यू बिजनेस प्रीमियम 10 प्रतिशत बढ़ा; 1000 करोड़ से ज्‍यादा का फायदा
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 14, 2025, 12:39 PM IST
Share

LIC New Business Premium: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से बताया कि अप्रैल में उसके नए कारोबारी प्रीमियम में सालाना आधार पर 9.91 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ है, जो इंडस्‍ट्री की 8.43 प्रतिशत की ग्रोथ रेट और प्राइवेट लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियों की 6.09 प्रतिशत की वृद्धि दर से ज्‍यादा है. लाइफ इंश्‍योरेंस निगम की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार एलआईसी (LIC) ने पिछले महीने नए व्यवसाय प्रीमियम में 13,610.63 करोड़ रुपए एकत्र किए, जो पिछले साल अप्रैल के 12,383.64 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हैं.

प्राइवेट इंश्‍योरेंस कंपनियों ने 8355 करोड़ का योगदान दिया

पूरी लाइफ इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री ने 21,965.73 करोड़ रुपये इकट्ठा क‍िये, जो पिछले साल इसी महीने में इकट्ठा 20,258.86 करोड़ रुपये से 8.43 प्रतिशत ज्‍यादा है. प्राइवेट इंश्‍योरेंस कंपनियों ने 8,355.10 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो पिछले साल के 7,875.22 करोड़ रुपये से 6.09 प्रतिशत की वृद्धि है. आंकड़ों के अनुसार, इंडिविजुअल प्रीमियम कैटेगरी में एलआईसी (LIC) ने 0.46 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की, अप्रैल 2025 में इस कैटेगरी में 3160.87 करोड़ रुपये इकट्ठा क‍िये थे, जबकि अप्रैल 2024 में 3,175.47 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे.

जारी होने वाली पॉलिसियों की संख्‍या में ग‍िरावट
हालांकि, ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट में 13.48 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जो एक साल पहले के 9,208.17 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,449.76 करोड़ रुपए हो गई. एलआईसी (LIC) की तरफ से जारी कुल पॉलिसियां पिछले साल की समान अवधि के 8.56 लाख से घटकर 7.26 लाख रह गईं. अप्रैल में इंडिविजुअल पॉलिसियों की संख्या घटकर 7.24 लाख रह गई. यह संख्या अप्रैल 2024 में 8.55 लाख थी. ग्रुप पॉलिसियों की संख्या भी 1,425 से घटकर 1,169 रह गई.

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-अप्रैल 2025 की चार महीने की अवधि के लिए एलआईसी की तरफ से एकत्रित कुल प्रीमियम राशि पिछले वर्ष इसी महीने के 87,500.97 करोड़ रुपए से घटकर 82,324.58 करोड़ रुपए पर आ गई. इंडिविजुअल प्रीमियम सेगमेंट में यह पिछले साल की इसी अवधि के 22,164.24 करोड़ रुपए की तुलना में 23,188.46 करोड़ रुपए हो गया.

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-अप्रैल अवधि के लिए ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट की राशि 59,136.12 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 65,336.73 करोड़ रुपए थी. एलआईसी ने जनवरी-अप्रैल 2025 की चार महीने की अवधि के लिए कुल 68.05 लाख पॉलिसी जारी की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 87.05 लाख पॉलिसी पर रहा था. (IANS) 

Read More
{}{}