LIC और SBI Life जैसी बड़ी बीमा कंपनियों के पोर्टफोलियो में शामिल स्मॉल-कैप कंपनी Paisalo Digital Ltd एक बार फिर से चर्चा में है. 8 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होनी है जिसमें कंपनी पूंजी जुटाने को लेकर निर्णय लेगी. कंपनी ने शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में बताया है कि बोर्ड बैठक में इक्विटी शेयर या अन्य योग्य सिक्योरिटीज़ के माध्यम से फंड जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा.
व्यापार युद्ध गहराने की आशंका हावी होने से वैश्विक बाजारों में आई नरमी के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई. जिससे Paisalo Digital के शेयर पर गिरावट दर्ज की गई.
शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव के चलते Paisalo Digital के शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. BSE पर इस स्टॉक ने दिन का न्यूनतम स्तर ₹33.92 और अधिकतम स्तर ₹35.56 छुआ. हालांकि, गिरावट के बावजूद निवेशकों को आगामी बोर्ड मीटिंग से सकारात्मक फैसले की उम्मीद है.
LIC और SBI Life का भी है इन्वेस्टमेंट
कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, LIC के पास कंपनी की 1.35% हिस्सेदारी है, जबकि SBI Life Insurance के पास 9.87% शेयर हैं. कंपनी ने जनवरी 2025 में ऐलान किया था कि कंपनी अब तक 5.9 मिलियन ग्राहकों को सेवा दे चुकी है और ₹3,400 करोड़ से अधिक के लेन-देन पूरे किए हैं.
कंपनी का फोकस टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने पर है. इसका उद्देश्य फाइनेंशियल इंक्लूजन यानी वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है.
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज़ के रिसर्च हेड अंशुल जैन का कहना है कि कंपनी के शेयर ने 99 रुपये के उच्चतम स्तप पर पहुंचने के बाद से लगातार गिरावट में है. कंपनी का शेयर 52 वीक के हाई से 68% तक टूट चुका है. अब बिकवाली का दबाव तो थोड़ा कम हुआ है, लेकिन बड़ी निवेशक संस्थाओं की तरफ से कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है.
इसका मतलब है कि शेयर में मज़बूत खरीदारी की कमी है. ऐसे में गिरावट जारी रह सकती है और शेयर 27 रुपये तक भी गिर सकता है. अगर कोई छोटी-मोटी तेजी आती भी है तो वो टिकाऊ नहीं होगी जब तक ट्रेडिंग वॉल्यूम में ज़बरदस्त बढ़ोतरी न हो. इसलिए अभी और गिरावट की आशंका ज़्यादा है.