Paisalo Digital Share Price: LIC जैसी बड़ी बीमा कंपनियों के पोर्टफोलियो में शामिल स्मॉल-कैप कंपनी Paisalo Digital Ltd ने NCD इश्यू जारी करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी NCD के माध्यम से 50 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि कंपनी की ऑपरेशन और फाइनेंस कमिटी ने 15 मई को हुई बैठक में फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है.
कंपनी द्वारा इश्यू NCD इलेक्ट्रॉनिक बुक प्रोवाइडर (EBP) प्लेटफॉर्म के जरिये प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से लाया जाएगा. इसके तहत कंपनी 5,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करेगी, जिनमें से हर एक की फेस वैल्यू 1 लाख रुपये होगी. इस इश्यू का बेस साइज 25 करोड़ रुपये है.
50 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी
इसके अलावा कंपनी के पास 25 करोड़ रुपये तक का ओवरसब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प भी होगा. यानी कंपनी इस इश्यू के जरिए अधिकतम 50 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. ये डिबेंचर 10% सालाना कूपन रेट पर होंगे और इनकी मैच्योरिटी पीरियड 24 महीने की होगी. ब्याज का भुगतान हर महीने किया जाएगा, जबकि मूलधन का भुगतान टर्म पूरी होने पर एकमुश्त किया जाएगा.
जरूरी रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद 22 मई को इश्यू अलॉटमेंट होने की संभावना है. यह इश्यू लोन रिसीवेबल्स के तहत सिक्योर्ड होगा. यानी डिबेंचर्स पर पहले दर्जे का 'pari-passu' चार्ज रहेगा. अगर कंपनी ब्याज या मूलधन का भुगतान समय पर नहीं करती है, तो निवेशकों को मुआवज़े के तौर पर अतिरिक्त 2% सालाना ब्याज मिलेगा.
LIC और SBI Life का भी है इन्वेस्टमेंट
कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, LIC के पास कंपनी की 1.35% हिस्सेदारी है, जबकि SBI Life Insurance के पास 9.87% शेयर हैं. Paisalo Digital Ltd का फोकस टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने पर है. इसका उद्देश्य फाइनेंशियल इंक्लूजन यानी वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है.
शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव के चलते Paisalo Digital के शेयर में 1.84% की गिरावट के साथ 34.23 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, गिरावट के बावजूद कंपनी के इस फैसले से शेयर पर निवेशकों की नजर होगी.
डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)