LIC New Jeevan Shanti: रिटायरमेंट के बाद फिक्स्ड इनकम बंद हो जाती है, सैलरी आना बंद हो जाता है, लेकिन खर्च जस से तस रहते हैं. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी उन लोगों के साथ होती है, जो प्राइवेट नौकरियां करते हैं या कोई अपना छोटा-मोटा काम करते हैं, जिनका कोई पेंशन नहीं आता है. ऐसे लोगों को रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चे चलाने में काफी परेशानी होती है. इन लोगों के लिए ये खबर बहुत खास है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास ऐसा पेंशन प्लान है, जिसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट मिलता रहेगा.
एलआईसी की पेंशन स्कीम
एलआईसी की न्यू जीवन शांति स्कीम एक ऐसा प्लान है, जिसमें सिर्फ एक बार निवेश कर आप हर महीने तय पेंशन पा सकते हैं. न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) में आपको बस एक बार ही पैसा निवेश करना होगा. फिर आपको जीवनभर एक निश्चित रकम पेंशन के रूप में मिलती रहेगी, यानी रिटायरमेंट के बाद आपके फिक्स्ड इनकम का जुगाड़ा हो जाएगा.
क्या है न्यू जीवन शांति प्लान
रिटायरमेंट के बाद लाइफटाइम पेंशन पाने के लिए एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान बेहतर है. एक बार इस प्लान में पैसा इंवेस्ट करके आपको भूल जाना है . आपके रिटारमेंट के बाद यानी 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने तय पेंशन मिलता रहेगा. अगर सही समय पर और सही रकम निवेश करें तो आप लाइफटाइम तक सालाना एक लाख रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं.
क्या है निवेश की शर्ते
न्यू जीवन शांति प्लान सिंगल पॉलिसी प्लान है. यानी आपको सिर्फ एक बार पैसा देना है. इस प्लान के तहत आप कम से कम 1.50 लाख रुपये और अधिक से अधिक कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं. आप जितना निवेश करेंगे, उतना अधिक पेंशन मिलेगा. वहीं इस पॉलिसी में इंवेस्टमेंट करने के लिए न्यूनतम 30 साल और अधिकतम 79 साल है. इतना ही नहीं आपको पॉलिसी पसंद न आए तो आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.
कितना मिलेगा पेंशन
आज इस प्लान में जितना निवेश करेंगे, पेंशन उतना अधिक होगा. मान लेते हैं कि आपने 55 साल की उम्र में इस प्लान में 11 लाख रुपये निवेश किया. तो पांच साल बाद जब आप 60 साल के हो जाएंगे आपको पेंशन के तौर पर हर साल 1,02,850 रुपये जिंदगीभर मिलता रहेगा. आप चाहे तो ये रकम महीने, तीन महीने, छह महीने में बी ले सकते हैं. अगर प्लान की खासियत की बात करें तो अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पूरी रकम ब्याज के साथ वापस मिल जाती है. इस पॉलिसी को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. खासबात ये भी कि इसकी सरेंडर वैल्यू दूसरी पॉलिसी के मुकाबले ज्यादा है. इतना ही नहीं इस पॉलिसी पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है.