LIC: अगर आपके पास भी LIC की कोई पॉलिसी है तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में अपने ग्राहकों को ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी है जिसमें LIC पॉलिसी पर बोनस मिलने का दावा किया जाता है और इसके बदले आपसे पॉलिसी नंबर, बैंक डिटेल्स या KYC की जानकारी मांगी जाती है.
कंपनी ने साफ किया है कि LIC कभी भी फोन, SMS, व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए ग्राहकों से उनकी पॉलिसी या बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगती. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति या संगठन ऐसा करता है तो यह फ्रॉड है.
कंपनी ने क्या कहा है?
LIC ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर कहा है कि ग्राहक किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या ईमेल पर भरोसा न करें और ऐसे किसी भी संदेश का जवाब न दें, जिसमें फाइनेंशियल प्रोफिट का दावा किया जा रहा हो.
LIC ने अपने ग्राहकों को आगाह किया कि वे अपनी पॉलिसी डिटेल, बैंकिंग जानकारी या कोई अन्य निजी सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति या संगठन को न दें. इसके अलावा LIC ने अपना आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 8976862090 भी शेयर किया है, जिससे ग्राहक किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की पुष्टि कर सकते हैं.
फर्जी कॉल या मैसेज आने पर क्या करें?
अगर किसी ग्राहक को फर्जी कॉल या मैसेज मिलता है, तो वह तुरंत LIC को spuriouscalls@licindia.com पर इसकी सूचना दे सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन वित्तीय ठगी की शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) पर भी दर्ज कराई जा सकती है या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके सहायता ली जा सकती है.
LIC का कहना है कि इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए ग्राहकों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और सिर्फ ऑफिसियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
सिर्फ LIC ही नहीं, बल्कि Shriram Life Insurance ने भी हाल ही में ऐसे ही एक साइबर फ्रॉड को लेकर ग्राहकों को सावधान किया था. कंपनी के अनुसार, धोखेबाज LIC या किसी अन्य बीमा कंपनी के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर ग्राहकों को लालच देते हैं कि उन्हें उनकी पॉलिसी पर बोनस मिलेगा. इसके लिए वे बैंक डिटेल्स और अन्य निजी जानकारी मांगते हैं. अगर कोई व्यक्ति इनकी बातों में आकर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा करता है, तो ठग उस खाते से पैसे उड़ा सकते हैं.