Business News Live: शुक्रवार बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही. निफ्टी करीब 160 अंक गिरकर 24,450 के नीचे कारोबार कर रहा है. भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा. बैंक निफ्टी भी लाल निशान में फिसल गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. डिफेंस सेक्टर के शेयर लगातार तीसरे दिन कमजोर हुए, इंडेक्स में करीब 1.5% की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, सिक्किम में 'तेंडोंग ल्हो रुम फात' नामक पारंपरिक त्योहार के चलते आज बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. बिजनेस से जुड़ी तमाम खबर पड़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
निफ्टी लगातार छठे हफ्ते लाल निशान में
बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा और निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा टूटकर 24,500 के नीचे चला गया. भारती, HDFC बैंक, रिलायंस और एक्सिस बैंक के शेयरों ने गिरावट में अहम भूमिका निभाई. वीकली चार्ट पर यह निफ्टी का लगातार छठा कमजोर हफ्ता रहा. बैंक निफ्टी भी करीब 400 अंक लुढ़क गया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.
ICICI बैंक के शेयरों में हल्की गिरावट
शुक्रवार के कारोबार में NSE पर ICICI बैंक का शेयर 1,436.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले सेशन के मुकाबले 0.24% की मामूली गिरावट है. दोपहर 1:20 बजे तक एक्सचेंज पर कंपनी के 28.1 लाख से ज्यादा शेयरों की खरीद-बिक्री हो चुकी थी.
JK के मुनाफे में 22% की गिरावट
कंपनी का पहली तिमाही में मुनाफा पिछले साल की तुलना में 22% घटकर 165.4 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीते साल इसी अवधि में यह 211.4 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आय सालाना आधार पर 6.3% बढ़कर 3,869 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 3,639 करोड़ रुपये थी.
RBI का बैंकों को सख्त फरमान
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बैंकों को सख्त चेतावनी दी है कि मृत ग्राहक के खाते और लॉकर से जुड़े दावे 15 दिनों के भीतर निपटाने होंगे. तय समयसीमा से ज्यादा देरी हुई, तो बैंक को ग्राहकों के परिजनों को मुआवजा देना होगा.
BPCL, IOC के लिए अच्छी खबर!
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी के लिए आज बड़ी राहत की खबर आ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में एलपीजी पर इन कंपनियों को हो रहे नुकसान की भरपाई पर फैसला लिया जाने की संभावना है. बैठक में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए 32 से 35 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी मिल सकती है। इस खबर का असर शेयर बाजार में भी दिखा, जहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर 3.16% चढ़कर 415.30 रुपये, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का शेयर 3.40% बढ़कर 321 रुपये और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का शेयर 2.34% उछलकर 142 रुपये पर पहुंच गया.
गोल्डमैन सैक्स की AU स्मॉल बैंक को राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि यह नया लाइसेंस AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक अवसर है, हालांकि लॉन्ग टर्म फायदे इस बात पर निर्भर करेगा कि बैंक इसे कितनी प्रभावी तरीके से लागू करता है. ब्रोकरेज के अनुसार, इस खबर को बाजार में पॉजिटिव नजर से देखा जाएगा, क्योंकि इससे AU को शुरुआती चरण में ही एक बड़े ग्राहक आधार तक पहुंचने का मौका मिलेगा. गोल्डमैन सैक्स ने बैंक के शेयर पर अपनी "Buy" रेटिंग बरकरार रखते हुए 979 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है.
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ को इन्वेस्टर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इस इश्यू को 316.64 गुना तक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपनी श्रेणी में इसे 164.48 गुना तक खरीदा, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 473.10 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 432.71 गुना तक आवेदन किया.
JSW सीमेंट का आईपीओ
JSW सीमेंट के आईपीओ में कुल 18.12 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी, जिनमें से केवल 5.21 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन आया. यानी यह इश्यू कुल मिलाकर 29% ही सब्सक्राइब हो सका.
कल्याण ज्वेलर्स का शेयर 7% लुढ़का
कल्याण ज्वेलर्स के हालिया नतीजों को बाजार ने नकार दिया, जिससे इसका शेयर करीब 7% नीचे आ गया और वायदा बाजार में सबसे बड़े नुकसान वाले शेयरों में शामिल हो गया. साथ ही, कल के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसों द्वारा डाउनग्रेड की सलाह से पेज इंडस्ट्रीज का शेयर लगभग 2% फिसल गया है.
ग्लोबल हेल्थ में 6% की उछाल
ग्लोबल हेल्थ के शेयर शुक्रवार को 5.74% की तेजी के साथ 1,403.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो निफ्टी मिडकैप 150 में टॉप प्रॉफिट वाले शेयरों में शामिल है. जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का राजस्व 1,030.84 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल जून 2024 के 861.08 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 158.98 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 106.26 करोड़ रुपये से दोगुना से ज्यादा है.
गोल्ड-सिल्वर की कीमतें
टाइटन के प्रबंधन ने बताया कि कंपनी अपने ज्वेलरी बिजनेस में 11 से 11.5% मार्जिन गाइडेंस को बनाए रखे हुए है. हालांकि, हाल ही में सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया है, जिससे मौजूदा बाजार स्थिति ग्राहकों के लिए अनुकूल नहीं है. गोल्ड रेट को लेकर लोग अब ज्यादा सतर्क हो गए हैं और गिरावट का इंतजार करते हैं, क्योंकि वे सोने की कीमतों पर जोखिम नहीं लेना चाहते.
आज एलपीजी सब्सिडी पर चर्चा संभावना
सूत्रों के मुताबिक, आज कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सब्सिडी पर चर्चा होने की संभावना है. अनुमान है कि तेल विपणन कंपनियों (OMCs) को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा सकता है, ताकि उन्हें हुए घाटे की भरपाई हो सके. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी को मंजूरी मिलने की भी उम्मीद है.
अमेरिकी टैरिफ को लेकर हाई लेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे एक हाई-लेवल कैबिनेट बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है, जिसमें हाल ही में अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए बड़े टैरिफ के प्रभावों पर गहन चर्चा होगी. हालांकि बैठक के एजेंडे को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, फिर भी विभिन्न मीडिया सोर्स के अनुसार टैरिफ से संबंधित मुद्दे मुख्य फोकस में रहने की संभावना है.
सुस्त बाजार
शुक्रवार को बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. निफ्टी 24500 के करीब कामकाज कर रहा है. एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक ने दबाव बनाया है. मिडकैप और स्मॉल कैप में भी हल्की नरमी आई है.
आरबीआई की अगस्त पॉलिसी रोक एक 'तकनीकी कदम'
एसबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त पॉलिसी साइकिल में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्णय को मुद्रास्फीति अनुमानों और विकास की गतिशीलता से प्रेरित एक तकनीकी विराम के रूप में देखा जा रहा है.
शेयर बाजार में गिरावट
गुरुवार की तरह आज भी बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 170 अंक की गिरावट के साथ 80,500 के आसपास कारोबार कर रहा. जबकि निफ्टी 50 में 40 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 24,500 के लेवल पर कारोबार कर रहा.
जून तिमाही में BSE के नतीजे शानदार
बीएसई ने जून तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए. तिमाही आधार पर मुनाफे में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और आय में भी 13% की बढ़ोतरी देखी गई. औसत रोजाना प्रीमियम कारोबार 28 प्रतिशत बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये को पार कर गया. इक्विटी डेरिवेटिव्स रेवेन्यू में भी 26 प्रतिशत का उछाल आया.
भारतीय एक्सपोर्ट्स में भागमभाग
25% एक्स्ट्रा टैरिफ लागू होने के बाद अब 27 अगस्त से "सेकेंडरी सैंक्शंस" के तहत कस्टम ड्यूटी 50% हो जाएगी. इससे पहले कि यह झटका पूरी तरह लगे, भारतीय एक्सपोर्टर्स ने समय से पहले शिपमेंट भेजने की होड़ मचा दी है. आमतौर पर जहां 15 दिनों का सामान भेजा जाता था, अब निर्यातक 4 हफ्तों का माल एडवांस रूप से अमेरिका भेजने में लगे हैं.
एशियन मार्केट का मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला. गिफ्ट निफ्टी 54 अंक फिसला, जबकि निक्केई 2.10% चढ़कर 41,934 पर पहुंचा. स्ट्रेट टाइम्स 0.36% और हैंगसेंग 0.71% गिरा. ताइवान 0.03% और शंघाई कंपोजिट 0.12% बढ़े, जबकि कोस्पी 0.22% नीचे रहा.
आज बंद रहेंगे बैंक
आज शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को देशभर के बैंक खुले रहेंगे, लेकिन सिक्किम राज्य में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, सिक्किम में 'तेंडोंग ल्हो रुम फात' नामक पारंपरिक त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सिक्किम सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है, जिसके चलते वहां सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. हालांकि, बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.
कैसी रहेगी निफ्टी की चाल
गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी ने 110 अंकों की गिरावट के साथ 24,464 पर शुरुआत की और बिकवाली के दबाव में 24,350 के निचले स्तर तक पहुंच गया. हालांकि, अंतिम घंटे में मजबूत रिकवरी हुई और निफ्टी दिन के निचले स्तर से लगभग 300 अंक चढ़कर 24,596 पर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.अब निवेशकों की निगाहें शुक्रवार के मार्केट ट्रेंड और अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल पर टिकी हैं, जिसे एक्सपर्ट की राय से परखा जाएगा.
आज इन स्टॉक्स में देखने को मिल सकती है हलचल
शेयर बाजार में आज कुछ स्टॉक्स में तिमाही नतीजों, डील्स और रेगुलेटरी अप्रूवल्स के चलते तेज हलचल देखने के मिल सकती है. LIC, टाइटेन, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, एचपीसीएल, अपोलो टायर, भारती एयरटेल, कल्याण ज्वैलर्स, नालको और क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स अपनी नजर रख सकते हैं.
ज़ी न्यूज़ में सीनियर सब एडिटर. वर्तमान में बिजनेस और फाइनेंशियल न्यूज लिखते हैं. पत्रकारिता में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, खेल, स्वास्थ्य, लाइफस्टाइल, ट्रैवल बीट्स पर काम का 9 वर्षों का अनुभव. सटीकता औ... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.