trendingNow12109593
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Business News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स चढ़कर 72000 के पार, निफ्टी में 70 अंक की तेजी

Share Market News: र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर मंगलवार को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. इसके बाद ज‍ियो फाइनेंश‍ियल सर्व‍िसेज के शेयर में भी तेजी देखी गई. इसके साथ ही र‍िलांयस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर 20 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.

Business News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स चढ़कर 72000 के पार, निफ्टी में 70 अंक की तेजी
Kriyanshu Saraswat|Updated: Feb 15, 2024, 04:08 PM IST
Share
LIVE Blog

Share Market Live Update: अकासा एयर की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि मुंबई और बेंगलुरु के बीच चलने वाली रोजाना चार फ्लाइट रद्द करेगी. यह शेड्यूल 15 फरवरी से 30 मार्च तक लागू रहेगा. मुंबई एयरपोर्ट पर भीड़ कम करने के लिए जारी आदेश के बाद यह फैसला किया गया. खबरों के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय ने मुंबई एयरपोर्ट के संचालक एमआईएएल (MIAL) को तय उड़ानों की संख्या में कटौती करने और प्राइवेट जेट संचालन को भी सीमित करने को कहा है. दूसरी तरफ ग्‍लोबल मार्केट में ग‍िरावट और मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को म‍िल सकता है. अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद डाउ जोंस 525 अंक ग‍िरकर और नैस्‍डैक 1.8% गिरकर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्‍स में 483 अंक और न‍िफ्टी में 127 अंक की तेजी देखी गई थी. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

Read More
{}{}