Business Latest Update: सस्ते होम लोन का इंतजार कर रहे लोगों को अभी इसके लिए और इंतजार करना होगा. ट्रंप के टैरिफ टेंशन के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मौद्रिक समीक्षा नीति का ऐलान कर दिया गया है. इस बार रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट में बदलाव के आधार पर ही यह तय होता है कि आपके होम लोन , कार लोन की ब्याज दरें कम होंगी या नहीं?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से 6 अगस्त 2025 को अपनी एमपीसी में कुछ अहम फैसले लिये गए. आइए डालते हैं इन पर एक नजर-
> आरबीआई की तरफ से रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखा गया है. इसका मतलब यह हुआ कि बैंकों की तरफ से आरबीआई से लोन लेने की लागत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. इससे लोन की ब्याज दरें अभी स्थिर रहेंगी.
> आरबीआई की तरफ से अपनी पॉलिसी को 'न्यूट्रल' रखा गया है. इससे साफ है कि बैंक डेवलपमेंट और महंगाई के बीच बैलेंस बनाए रखना चाहता है. आने वाले समय में डेटा के आधार पर इस पर फैसला किया जाएगा.
> महंगाई (CPI) के लिए अनुमान को 3.7% से बढ़ाकर 4.2% कर दिया गया है. इससे यह साफ है कि आरबीआई कीमत में बढ़ोतरी पर नजर रख रहा है.
> जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को आरबीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.5% पर बनाए रखा है. इससे यह साफ है कि इकोनॉमी स्थिर गति से बढ़ रही है.
> आरबीआई ने बैंकों में पर्याप्त लिक्विडिटी को सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई है. इससे इकोनॉमी में पैसे का फ्लो बना रहेगा और लोन लेना आसान हो जाएगा.
कई देशों से तेल खरीदता है भारत
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि रिजर्व बैंक को विश्वास है कि उसका विदेशी मुद्रा भंडार 11 महीने के इम्पोर्ट के लिए पर्याप्त है. उन्होंने कहा, 'हमें अपनी जरूरतें बाहरी क्षेत्र से पूरी करने का पूरा भरोसा है.' आरबीआई गवर्नर ने कहा देश की तरफ से रूसी तेल की खरीद कम करने पर भारत केवल रूस से ही नहीं, बल्कि कई दूसरे देशों से तेल खरीदता है.
जवाबी टैरिफ के लागू होने की उम्मीद कम
एमपीसी की घोषणा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीआई गवर्नर ने कहा, 'अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चितता का इंडियन इकोनॉमी पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ सकता है. यह जवाबी टैरिफ के लागू होने पर निर्भर है, जिसकी हमें कोई उम्मीद नहीं है.' भारत और यूएस के बीच बढ़ी ट्रेड टेंशन पर टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकलेगा.'
RBI on Tariff: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि जब तक कि कोई जवाबी टैरिफ न लगाया जाए, अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीआई गवर्नर ने कहा अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चितता का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ सकता है.
RBI ने खुदरा महंगाई अनुमान में की भारी कटौती: आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 (चालू वित्त वर्ष) के लिए महंगाई दर अनुमान को घटाकर 3.1 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि पहले 3.7 प्रतिशत पर था. इसकी वजह अच्छे मानसून और खरीफ फसलों की अधिक बुवाई के कारण खाद्य उत्पादों की कीमतें नियंत्रण में रहना है.
आरबीआई एमपीसी के फैसले का स्वागत: अर्थशास्त्रियों ने आरबीआई एमपीसी के रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम प्रतिकूल भूराजनीतिक परिस्थितियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में महत्वपूर्ण होगा।
GDP Growth: वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान 6.5 प्रतिशत, दूसरी तिमाही के लिए 6.7 प्रतिशत, तीसरी तिमाही के लिए 6.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही के लिए 6.3 प्रतिशत निर्धारित किया है.वहीं, अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026-27) की पहली तिमाही के लिए जीडीपी वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रह सकती है.
FY26 के लिए महंगाई दर का अनुमान घटाया
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है. वहीं महंगाई को लेकर राहत की खबर दी है, आरबीआई ने कहा कि आने वाले समय में महंगाई में और कमी देखी जा सकती है. रिजर्व बैंक ने FY26 के लिए मंहगाई का अनुमान 3.7% से घटाकर 3.1% कर दिया है.
Share Market Update: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. आरबीआई के फैसले के बाद शेयर बाजार में सुधार देखने को मिला. गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स हरे निशान के साथ +34.95 चढ़कर 80,745.20 पर पहुंच गया.
RBI MPC Meeting: आरबीआई गवर्नर ने कहा कि टैरिफ की वजह से ग्लोबल अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. पॉलिसी दरों में कटौती का ट्रांसमिशन जारी है. अनिश्चितताओं के बीच ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है.
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, रेपो रेट को 5.50 फीसदी पर बरकार रखा है. वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया.
Stock Market Today: टैरिफ टेंशन के बीच शेयर बाजार में पहले हल्की गिरावट आई और सेंसेक्स 16 अंक गिरकर 80,694 पर खुला.
GDP ग्रोथ का अनुमान:
RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक में जीडीपी अनुमानों में बदलाव की संभावना कम है. बाजार जानकारों की माने तो आर्थिक गतिविधियां मौटे तौर पर मजबूत बनी हुई है, लेकिन टैरिफ के कारण बाहरी जोखिम बना हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जीडीपी अनुमान फिलहाल जस के तस रखने की उम्मीद है.
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की ओर से अमेरिका और रूस के बीच कारोबार को लेकर सवाल उठाए तो ट्रंप ने सवाल का जबाव देने से बचने की कोशिश की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रूस के साथ अमेरिकी कारोबार की जानकारी नहीं है. वो इसकी जांच करेंगे.
NSDL IPO listing date today
NSDL IPO आज यानी 6 अगस्त को मार्केट में लिस्ट होगा. इस आईपीओ को निवेशकों ने जमकर सब्सक्रिप्शन किया. इब सबकी नजर आज इसकी लिस्टिंग पर है. सब अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं.
शेयर बाजार में रहेगी हलचल
रेपो रेट के फैसले से बाजार में हलचल आएगी. वहीं टैरिफ के चलते दवाब की स्थिति बनी हुई है. IndusInd Bank के नए सीईओ और एमडी के तौर पर पद राजीव आनंद की नियुक्ति हुई है. ऐसे में आज ये शेयर फोकस में रहेगा.
रेपो रेट में बदलाव की उम्मीद की
रेपो रेट का ऐलान ऐसे वक्त में हो रहा है, जब अमेरिका की ओर से निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया गया है. फार्मा पर 250 फीसदी टैरिफ लगाने के संकेत दिए गए हैं. ऐसे में बैंकर्स, अर्थशास्त्रियों और फंड मैनेजर्स मान रहे हैं कि इस बार दरों में कोई बदलाव नहीं होगा.
रेपो रेट पर फैसला आज
RBI की अगुवाई में मौद्रिक नीति समिति (MPC) को लेकर 6 अगस्त को रेपो रेट पर फैसला आएगा. रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा मल्होत्रा सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की घोषणा करेंगे. बता दें कि एमपीसी मीटिंग में रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती की गई, जिसके बाद से रेपो रेट गिरकर 5.50 फीसदी पर पहुंच गया.
बवीता झा
Zee News Hindi ( Digital) में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत. बिजनेस जगत की खबरों की पेचीदगियों को सरल भाषा में लिखना और अपने पाठकों से कनेक्ट करने में खास रूचि. ग्लोबल ट्रेड शेयर बाजार ... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.