Share Market: लगातार 6 हफ्तों से जारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की. 11 अगस्त को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाकर मजबूती से बंद हुआ. निफ्टी ने भी तेजी दिखाते हुए 24,500 का अहम स्तर फिर से हासिल कर लिया. बैंक निफ्टी में भी जोरदार तेजी रही और यह 450 अंक चढ़कर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू और ग्लोबल लेवल पर पॉजिटिव संकेतों के चलते इन्वेस्टर्स में खरीदारी का ट्रेंड बढ़ा, जिससे इंडेक्स में मजबूत उछाल देखने को मिला. आज के कारोबार से इन्वेस्टर्स के चेहरों पर फिर से रौनक लौट आई.
बाजार में लौटी रौनक
लगातार 6 हफ्तों से चली आ रही गिरावट पर आज फाइनली ब्रेक लग गया. शेयर बाजर में आज 11 अगस्त को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 650 से ज्यादा अंकों के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 24,500 का अहम लेवल को फिर से हासिल कर लिया. बैंक निफ्टी भी आज 427 अंक चढ़कर बंद हुआ.
टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त तेजी
टाटा मोटर्स के शेयर में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में तेजी के साथ खुला टाटा ग्रुप का यह शेयर दिनभर हरे निशान के साथ कारोबार करता रहा. दोपहर करीब ढाई बजे इसे 3 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ 654 रुपये पर कारोबार करते देखा गया.
Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आज नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश करेंगी. अपडेटेड इनकम टैक्स बिल 2025 में संसदीय चयन समिति के 285 सुझाव शामिल हैं।
Voltas share price: मानसून ने बिगाड़ा टाटा के इस शेयर का मूड. 6.02 प्रतिशत गिरकर 1,226.30 रुपये पर पहुंचा. निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाला स्टॉक.
NSDL Share Price: NDSL के शेयर लिस्टिंग के बाद से रॉकेट बना हुआ है. लिस्टिंग के बाद अब तक ये शेयर 78% चढ़ चुका है. 11 अगस्त को NSDL के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर चढ़कर 1301 रुपये पर पहुंच गया.
JSW Cement IPO:सीमेंट सेक्टर JSW Cement Limited के आईपीओ का आज आखिरी दिन है. आईपीओ 7 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. शेयरों की कीमत 139 से 147 प्रति शेयर तय की गई है.
Today's Top Share: निफ्टी पैक में ग्रासिम, एसबीआई, अदाणी एंटरप्राइजेज और ट्रेंट टॉप गेनर्स ,जबकि टाइटन कंपनी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर रही, इसके बाद लूजर्स में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और अपोलो हॉस्पिटल्स का स्थान रहा.
Rupees Vs Dollar:टैरिफ टेंशन के बीच अमेरिकी डॉलर को बीच मजबूत हुआ रूपया. शुक्रवार के 87.66 के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 87.53 पर खुला था. तत्काल ट्रेडिंग रेंज 87.25 और 87.80 के बीच रहने की उम्मीद है.
Suzlon Energy shares: एनर्जी शेयर सुजलॉन के स्टॉक में बीते तीन महीनों में 19% की तेजी देखने को मिली है. आज भी सुलजॉन के शेयर +1.31 (2.07%) की तेजी के साथ 64.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इस तेजी की वजह कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डर और बेहतर वित्तीय नतीजे हैं.
BlueStone IPO: ज्वैलरी और लाइफस्टाइल ब्रांड ब्लूस्टोन का आईपीओ आज से खुला है जो 13 अगस्त को बंद हो जाएगा. 1540.65 करोड़ रुपये की साइज वाले आईपीओ में 1.59 करोड़ शेयरों जारी किए गए हैं, जिसके जरिए 820 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 492 से 517 रुपये का है, और एक लॉट साइज 29 शेयर का है.
Share Market at 9.32 AM: शेयर बाजार की गिरावट पर अआज ब्रेक लगता दिख रहा है. सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला और सेंसेक्स +138.84 +0.17% की तेजी के साथ 79,996.63 पर खुला.
Market Pre-Opening: प्री ओपनिंग में सेंसेक्स हरे निशान से साथ खुला है, सेंसेक्स में 27 अंक की तेजी देखने को मिली है. बाजार के फ्लैट स्टार्ट की उम्मीद।
Gold-Silver Rate: ट्रंप की ओर से सिंगापुर गोल्ड पर टैरिफ लगाने का असर सोने की कीमतों पर पड़ रहा है. भारत में पिछले हफ्ते सोने-चांदी में बड़ी बढ़त देखी गई. IBJA के मुताबिक बीते हफ्ते 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 2,689 रुपए बढ़कर 1,00,942 रुपए पर पहुंच गए. वहीं चांदी 1,14,732 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है
Q1FY26 Results: इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही के आंकडे सामने आने वाले हैं. एस्ट्रल, बजाज कंज्यूमर केयर, बाटा इंडिया, बीईएमएल, सेलो, डॉलर इंडस्ट्रीज, एबॉट इंडिया, बजाज हिंदुस्तान शुगर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मिंडा कॉरपोरेशन, एमआरएफ, एनएसडीएल, एनएमडीसी, ओएनजीसी और डीबी रियल्टी के नतीजों पर बाजार में हलचल दिखेगी.
FPI withdrawal:टैरिफ टेंशन और ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से अगस्त के पहले हफ्ते में 18000 करोड़ रुपये की निकासी की. इसके साथ ही बाजार पर बिकवाली हावी रहा.
Medistep Healthcare IPO: Medistep Healthcare के आईपीओ को इश्यू के पहले दिन कुल 9.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. निवेशकों ने इस आईपीओ के 35.55 लाख शेयरों के मुकाबले 3,37,05,000 शेयरों की बोलियां लगाई है. 8 अगस्त को खुला ये आईपीओ 12 अगस्त को बंद होगा.
Share Market Trigger Points: भारत सरकार 12 अगस्त को खुदरा महंगाई (CPI) के आंकड़े जारी करेगी. महंगाई का स्तर ब्याज दरों और उपभोक्ता मांग को सीधे प्रभावित करता है, जिससे बाजार की चाल बदल सकती है. पढ़ें- 'विदेशी मेहमानों' ने निकाले ₹18000 करोड़, हिला चुके हैं बाजार, टैरिफ, महंगाई...अब ये फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते बाजार की चाल
बवीता झा
Zee News Hindi ( Digital) में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत. बिजनेस जगत की खबरों की पेचीदगियों को सरल भाषा में लिखना और अपने पाठकों से कनेक्ट करने में खास रूचि. ग्लोबल ट्रेड शेयर बाजार ... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.