Share Market Latest Update: पहले रेपो रेट में कटौती नहीं होना और फिर अमेरिकी की ओर से टैरिफ दरों सीधे 25 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के बाद आज शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. शेयर बाजार आज दवाब में दिख सकता है. वहीं टैरिफ की वजह से कई सेक्टर्स के शेयरों में बिकवाली हावी हो सकती है. विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल सकते हैं. शेयर बाजार की तमाम हलचल और बिजनेस जगत से जुड़ी बड़ी खबरों को लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए....
12 अगस्त को लिस्ट होगा कंपनी का आईपीओ!
हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ तीसरे और अंतिम दिन 23,500% से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ की सबसे ज्यादा डिमांड नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर की तरफ से की गई. यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मैनेजमेंट से जुड़ा काम करती है. कंपनी के आईपीओ के 12 अगस्त को 110 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद की जा रही है.
मामूली तेजी के साथ शेयर बाजार बंद
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर वाला सेंसेक्स 79.27 अंक की तेजी के साथ 80,623.26 अंक पर और निफ्टी सूचकांक 24,596 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान बैंक निफ्टी और फाइनेंस निफ्टी में भी तेजी देखी गई.
'पीएम मोदी के लिए देश के किसान पहली प्राथमिकता'
गुजरात इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने पीएम मोदी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें पीएम ने कहा था कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आया.
भारत ने मॉरीशस इलेक्ट्रिक बस सप्लाई: मॉरीशस में भारत के राजदूत अनुराग श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम को 10 इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप सौंपी है। इससे भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घरेलू उत्पादन को मजबूत करने के लिए सभी आयातित सेमीकंडक्टर और चिप्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा की है.
ऐप्पल का निवेश: ऐप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि अगले चार वर्षों के लिए कुल निवेश प्रतिबद्धता 500 अरब डॉलर से बढ़कर 600 अरब डॉलर हो गई है.
अडानी पावर का निवेश : अडानी पावर 3 अरब डॉलर के निवेश करने की तैयारी में है. अडानी बिहार में 2,400 मेगावाट का ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट लगाएगी
भारत-रूस डील: भारत और रूस ने एल्युमीनियम, उर्वरक, रेलवे और खनन टेक्नोलॉजी में सहयोग को गहरा करने के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करके अपनी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाया है. आधुनिकीकरण और औद्योगिक सहयोग पर भारत-रूस के वर्किंग ग्रुप के 11वें सत्र में दोनों पक्षों ने एल्युमीनियम, उर्वरक और रेलवे परिवहन के क्षेत्र में साझेदारी का स्वागत किया, साथ ही खनन क्षेत्र के उपकरण, अन्वेषण और औद्योगिक एवं घरेलू अपशिष्ट प्रबंधन में क्षमता निर्माण और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर भी सहमति जताई.
टैरिफ विवाद पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक है. पशुपालकों , किसानों का हित सरकारसकी सबसे बड़ी प्राधमिकता है. उन्होंने कहा कि हम हर कीमत चुकाने के लिए तैयार है.
टैरिफ विवाद पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक है. पशुपालकों , किसानों का हित सरकारसकी सबसे बड़ी प्राधमिकता है. उन्होंने कहा कि हम हर कीमत चुकाने के लिए तैयार है.
PM Modi on Tariff: किसानों के हितों से साथ कोई समझोता नहीं, किसानों, पशुपालकों, मछुआरों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की हित हमारे लिए सबसे ऊपर है.
Share Market Fall: ट्रंप की टैरिफ ऐलान के बाजार भारतीय शेयर बाजार में भारी दवाब दिखा. सेसेक्स और निफ्टी खुलने के बाद ही लुढ़क गए. सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली. BSE 80,351.57 पर पहुंच गया.
Share Market: टैरिफ का असर बाजार पर दिखने लगा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दवाब के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं. प्री ओपेन मार्केट में सेसेक्स 281 अंक गिर गया है.
तिमाही नतीजे- LIC-टाइटन के नतीजे आज सामने आने वाले हैं. इसके अलावा बीएसई, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, कल्याण ज्वैलर्स, कमिंस इंडिया के तिमाही नतीजों का असर आज उनके शेयरों पर दिख सकता है.
Tariff News: आज से अमेरिका के निर्यात पर 25 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय निर्मात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. 6 अगस्त को उन्होंने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया, जो 27 अगस्त से लागू होंगे.
Bank Holiday on 8 August: 8 अगस्त , शुक्रवार को इस राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को छुट्टी दी है. सिक्किम के अलावा बाकी राज्यों में बैंक पहले की तरह खुले रहेंगे.
Gold-Silver-Price: सोना-चांदी की कीमतों में तेजी बनी हई है. 24 कैरेट के गोल्ड की कीमत 1 लाख रुपए के पार चली गई वहै. चांदी की कीमत में 1000 रुपए से अधिक की तेजी आ चुकी है.
इनकम टैक्स बिल: नया आयकर बिल 11 अगस्त को संसद में पेश हो सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 अगस्त को संसद में आयकर विधेयक 2025 पेश कर सकती हैं.
पेटीएंम के बाद अब Eternal से भी बाहर निकलेगी जैक मा की कंपनी : पहले पेटीएम और अब Eternal Ltd से भी चीनी कंपनी बाहर निकलने जा रही है. 7 अगस्त को बड़ी ब्लॉक डील के जरिए अलीबाबा ग्रुप की Antfin जोमैटो की पैरेंट कंपनी इंटरनल से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी
Share Market 7th August: अमेरिका की ओर से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दवाब में रह सकता है. बाजार जानकारों की माने तो भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती घबराहट 1 से 2 फीसदी तक देखने को मिल सकती है.
बवीता झा
Zee News Hindi ( Digital) में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत. बिजनेस जगत की खबरों की पेचीदगियों को सरल भाषा में लिखना और अपने पाठकों से कनेक्ट करने में खास रूचि. ग्लोबल ट्रेड शेयर बाजार ... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.