trendingNow12197746
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Lok Sabha elections: 19 को पहले चरण की वोटिंग... कौन है नकुल नाथ जो हैं सबसे अमीर उम्मीदवार?

Lok sabha chunav 2024: चुनाव में हमेशा की तरह इस बार भी कई दिग्गज नेता खड़े हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर नेता कौन सा है...? आखिर किसके पास सबसे ज्यादा पैसा है.    

Lok Sabha elections: 19 को पहले चरण की वोटिंग... कौन है नकुल नाथ जो हैं सबसे अमीर उम्मीदवार?
Shivani Sharma|Updated: Apr 10, 2024, 01:35 PM IST
Share

Richest Lok Sabha Candidates: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज गया है. चुनाव में हमेशा की तरह इस बार भी कई दिग्गज नेता खड़े हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर नेता कौन सा है...? आखिर किसके पास सबसे ज्यादा पैसा है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं. वह सबसे अमीर उम्मीदवार के रूप में सामने आ रहे हैं. वह छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनावी हलफनाफे में नकुल नाथ ने करीब 716 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. पहले चरण के चुनाव में नकुल नाथ सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवारों में है. इसके अलावा लिस्ट में नीचे कई और लोगों का नाम भी शामिल है. 

कांग्रेस का गढ़ है छिंदवाड़ा 

साल 1952 से कांग्रेस का गढ़ रहे छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व 1997 में कुछ समय के लिए भाजपा ने किया था. लेकिन वहां पर काफी लंबे समय से कांग्रेस की सत्ता है. एक अनुभवी कांग्रेस नेता कमल नाथ ने 1998 से 2019 तक दो दशकों से ज्यादा समय तक इस सीट पर कब्जा किया था. नकुल नाथ ने 2019 में अपने पिता की जगह ली और इस सीट पर अभी तक कब्जा कर रखा है. 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर कौन?

लोकसभा चुनाव के पहले फेज में सबसे अमीर कैंडिडेट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु की AIADMK पार्टी के इरोड सीट के उम्मीदवार अशोक कुमार का नाम है. अशोक कुमार के पास करीब 662 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

लिस्ट में तीसरे नंबर पर कौन?

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर तमिलनाडु के भाजपा उम्मीदवार देवनाथन यादव टी का नाम शामिल है. वह बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार हैं और शिवगंगा से चुनाव लड़ रहे हैं. देवनाथन यादव टी के पास 304 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

28 प्रतिशत लोग हैं करोड़पति

ADR ने कहा कि पहले चरण में के चुनाव में लगभग 28 प्रतिशत उम्मीदवार "करोड़पति" हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एडीआर रिपोर्ट में पता चला है कि प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है. 

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार 1 करोड़ के पार

एनालिसिस से पता चला कि प्रमुख दलों में, राजद के सभी चार उम्मीदवारों, अन्नाद्रमुक के 36 में से 35 उम्मीदवारों, द्रमुक के 22 में से 21 उम्मीदवारों, भाजपा के 77 में से 69 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. कांग्रेस के 56 में से 49 उम्मीदवार, टीएमसी के पांच में से चार उम्मीदवार और बीएसपी के 86 में से 18 उम्मीदवार हैं. 

19 अप्रैल से शुरू हो रहे चुनाव

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में होंगे. इसके अलावा चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इसके अलावा आगे के चरण 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. 

 

Read More
{}{}