trendingNow12626046
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

LPG Price: बजट से पहले आम जनता को बड़ी राहत, LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई बड़ी कटौती

LPG Price: बजट 2025 से पहले थोड़ी राहत की खबर आई है. दरअसल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमत में 7 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतें वही रहेंगी जो चली आ रही है. 

LPG Price: बजट से पहले आम जनता को बड़ी राहत, LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई बड़ी कटौती
Tahir Kamran|Updated: Feb 01, 2025, 06:57 AM IST
Share

LPG Price: बजट से पहले आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. आज यानी 1 फरवरी से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कमी कर दी गई है. घटी हुई कीमत सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शिल सिलेंडर पर लागू होंगी, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले महीने सबसे बड़ी ओएमसी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 6 महीने में पहली बार 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में 14.5 रुपये की कटौती की थी, जो मेट्रो शहरों में 16 रुपये हो गई थी. नए साल 2025 के बाद से 19 किलोग्राम के सिलेंडर में एलपीजी की कीमतों में लगातार दूसरे महीने गिरावट देखी जा रही है.

एलपीजी की कीमतों में ये बदलाव बजट 2025 से पहले आया है, जो 1 फरवरी, 2025 को निर्धारित है. शनिवार को वित्त मंत्री से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के शुल्क में बदलाव की उम्मीद है. इस पर नजर रखी जाएगी कि क्या वित्त मंत्री एलपीजी या अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स से संबंधित किसी सुधार का ऐलान करती हैं. 

कहां कितनी है सिलेंडर की कीमत?

दिल्ली में एलपीजी की कीमतें: दिल्ली में सबसे ज़्यादा 7 रुपये की कटौती हुई, जिससे 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1797 रुपये हो गई, जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1804 रुपये प्रति सिलेंडर थी.

कोलकाता में एलपीजी की कीमतें: इस शहर में सबसे कम 4 रुपये की कटौती हुई, जिससे 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई. जनवरी महीने में इसकी कीमत 1911 रुपये थी. 

मुंबई में एलपीजी की कीमतें: वित्तीय केंद्र में 19 किलो वाले एलपीजी की कीमत फरवरी 2025 से 6.5 रुपये घटाकर 1749.5 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई, जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1756 रुपये थी.

चेन्नई में एलपीजी की कीमतें: 19 किलोग्राम वाले एलपीजी की कीमत भी 6.5 रुपये घटाकर 1959.5 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई, जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1966 रुपये प्रति सिलेंडर थी. 

जयपुर में एलपीजी की कीमतें: यहां पर कमर्शियल सिलेंडर में 6.50 रुपये हुआ सस्ता. जिसके बाद नई कीमतें 1825 रुपये हो गई हैं. जबकि इससे पहले वाली कीमत 1831.50 रुपये थी.

घरेलू सिलेंडर में एलपीजी की कीमतें:

घरेलू सिलेंडर की बात करें तो उसकी कीमतों में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं किया है. फरवरी 2025 में भी 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये होगी.

हवाई ईंधन हुआ महंगा 

जबकि एयरलाइंस को झटका लगा है. क्योंकि हवाई ईंधन महंगा हो गया है. OMCs हवाई ईंधन की कीमतों में इजाफा करते हुए ATF कीमतों में ₹5078.25/किलो लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके पहले जनवरी में ATF ₹1401.37/ किलो लीटर सस्ता हुआ था. वहीं दिसंबर में 1318.12/किलो लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि नवंबर महीने में भी ₹2,941.5/किलो लीटर दाम बढ़े थे.

Read More
{}{}