LPG Gas Stove: 3 स्टार , 4 स्टार या फिर 5 स्टार...एसी आप स्टार रेटिंग देखकर खरीदते हैं. कौन का एसी आपके लिए बेहतर होगा ये आप स्टार देखकर तय करते है, लेकिन अब एसी की तरह ही आपके गैस स्टोव की भी स्टार रेटिंग होगी. यानी गैस चूल्हा भी आप 3 स्टार, 4 स्टार...रेटिंग देखकर खरीद सकेंगे. साल 2026 से एलपीजी गैस स्टोव के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. बिना स्टार रेटिंग वाले चूल्हे अब नहीं बिकेंगे. 1 जनवरी 2026 ने एसी की तरह की गैस स्टोव के लिए स्टार रेटिंग निर्धारित किया जाएगा.
LPG गैस स्टोव का बदला
केंद्र सरकार ने LPG गैस स्टोव के नियमों में बदलाव करते हुए इसके लिए स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दिया है. केंद्र सरकार ने गैस चूल्हे के लिए एनर्जी एफिशिएंसी स्टैंडर्ड को अनिवार्य करने का फैसला किया है. यानी जिस तरह से एसी में स्टार रेटिंग होती है, उसी तरह से अब गैस चूल्हे में भी स्टार रेटिंग होगी. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2026 से इसे लागू करने कै फैसला किया है. सरकार ने ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 के तहत आदेश जारी कर अधिसूचना जारी की है.
LPG गैस चूल्हों में रेटिंग की जरूरत क्यों ?
सरकार की दलील है कि गैस चूल्हों में भी ऊर्जा दक्षता को दिखाना जरूरी है. ऊर्जी खपत के मानकों की जानकारी स्टोव पर होनी चाहिए. सरकार ने भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी एलपीजी स्टोव चाहे वो इंपोर्टेड हो या भारत में बने हो, उन्हें ISI 4246 के थर्मल एफिशियंसी स्टैंडर्ड मानक का पालन करना होगा. सरकार ने ये फैसला BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी की सिफारिशों पर लिया गया है. घरों में इस्तेमाल होने वाले चूल्हो की ऊर्जा की दक्षता दिखाने के लिए ये रेटिंग तय की गई है.
कैसे होगी गैस चूल्हे की स्टार रेटिंग
इस फैसले के बाद सभी एलपीजी चूल्हे पर स्टार रेटिंग मार्क होगी, जो उसकी एनर्जी परफॉर्मेंश को दिखाएगी. अलग-अलग स्टोव मॉडल के लिए रेटिंग भी अलग होगी. रेटिंग देखकर लोग तय कर सकेंगे कि उस चूल्हे में ऊर्जा खपत, उसकी परफॉर्मेंस कैसी है. ये रेटिंग पहले दो साल यानी 1 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2028 के लिए होगी, बाद में इसे बढ़ाया जा सकेगा.
कैसे होगी LPG स्टोव की रेटिंग
नई लेबलिंग योजना में एलपीजी स्टोव के टैम्पेचर एफिशियंसी को देखने के बाद उसे 1 से 5 स्टार तक की रेटिंग जी जाएगी. 1 स्टार वाले स्टोव की एफिशियंसी ≥68% से < 70%; 2 स्टार की ≥70% से < 72%; 3 स्टार की ≥72% से < 74%; 4 स्टार की ≥74% से < 76% और 5स्टार की ≥76% रखी गई है. आप रेटिंग देखकर उस चूल्हे में ऊर्जा खपत को जान सकेंगे.