trendingNow12695441
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

राम मंदिर बनाने वाली कंपनी का कतर में बजा डंका, मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर

इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को कतर में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी)  को कतर एनर्जी एलएनजी (QatarEnergy LNG) से 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है. इसे कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट माना जा रहा है.

 राम मंदिर बनाने वाली कंपनी का कतर में बजा डंका, मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर
Bavita Jha |Updated: Mar 26, 2025, 07:10 PM IST
Share

L&T Order: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को कतर में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी)  को कतर एनर्जी एलएनजी (QatarEnergy LNG) से 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है. इसे कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट माना जा रहा है. कंपनी ने इस ऑर्डर को अल्ट्रा मेगा बताया है, इसका मतलब है कि कॉन्ट्रैक्ट 15,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है, हालांकि कंपनी ने ऑर्डर की रकम नहीं बताई है. 

L&T को खाड़ी देश कतर में मिला बड़ा ऑर्डर 

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी)  को अपने इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी को कतर एनर्जी एलएनजी से करीब 15,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, कंपनी को अपने अपतटीय हाइड्रोकार्बन कारोबार के लिए बेहद बड़ा ठेका मिला है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके को ‘‘बेहद बड़ा ठेका’’ बताती है. 

शेयर में हलचल 
 लार्सन एंड टुब्रो ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी, जिसके मुताबिक विश्व की प्रमुख एलएनजी कंपनी कतर एनर्जी एलएनजी ने लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन- एलटीईएच) को नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन सस्टेनेबिलिटी ऑफशोर कम्प्रेशन प्रोजेक्ट के लिए बेहद बड़ा ठेका दिया है.  एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा, हम परियोजना क्रियान्वयन में नए मानक स्थापित करने के लिए तत्पर हैं. यह कतर की तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएलजी) क्षेत्र में अग्रणि स्थिति को और मजबूत करेगी.  भाषा

Read More
{}{}