Bullet Train Project: देशभर के लोग काफी लंबे समय से मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं. पहले इसके साल 2026 तक शुरू होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जापान की मदद से बन रही 15 अरब डॉलर के मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 2028 तक शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से 50 अरब डॉलर जुटाने का प्लान कर रहा है. इसकी घोषणा अगले चार महीनों में होने की उम्मीद है.
परियोजना में देरी और अब तेजी
फडणवीस ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि 2022 तक दो साल की सरकार के दौरान बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में रुकावट आई थी. लेकिन अब इस पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा, ' साल 2028 तक हम बुलेट ट्रेन में सफर सकेंगे.' हालांकि, उन्होंने माना कि इस प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र पड़ोसी राज्य गुजरात महाराष्ट्र से आगे है. फडणवीस ने कहा कि 1 ट्रिलियन डॉलर की जीएसडीपी (GSDP) का टारगेट हासिल करने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास बहुत जरूरी है.
उन्होंने बताया कि साल 2014-19 के अपने कार्यकाल में 30 अरब डॉलर का निवेश बुनियादी ढांचे में किया गया था. अब और अधिक पैसा अहम परियोजनाओं में लगाया जा रहा है. वीआरएफ की तरफ से आयोजित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) प्रोजेक्ट के एक कार्यक्रम में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि वधावन बंदरगाह अगले 3-4 साल में शुरू हो जाएगा. यह बंदरगाह समुद्र से पुनर्जनन भूमि पर बनाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पास के जेएनपीए भारत के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह में जहाजों का समय अधिक लगता है, जिसे वधावन बंदरगाह कम करेगा. फडणवीस ने कहा कि वधावन बंदरगाह के पास समुद्र से पुनर्जनन भूमि पर एक एयर पोर्ट भी बनाया जाएगा. दुनिया के कई बड़े शहरों में ऐसे हवाई अड्डे हैं. इसके अलावा, वधावन में बुलेट ट्रेन का एक स्टेशन भी होगा.
नए राजमार्गों का निर्माण
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र नासिक से वधावन बंदरगाह तक एक हाइवे बना रहा है, जो राज्य के 17 जिलों को आधुनिक बंदरगाह से जोड़ेगा. इसके अलावा नागपुर से गोवा तक शक्तिपीठ राजमार्ग बनाया जा रहा है. यह सड़क पिछड़े क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी. फडणवीस ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र आईएमईईसी प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए जरूरी माहौल बनाएगा. उसी कार्यक्रम में पीडब्ल्यूसी के कंट्री चेयरपर्सन संजीव कृष्ण ने कहा कि यह गलियारा मौजूदा व्यापार मार्गों के साथ मिलकर ग्लोबल इकोनॉमी पर बड़ा प्रभाव डालेगा.